विज्ञापन
This Article is From Jan 20, 2024

हरभजन सिंह बिना Abdominal Guard के बैटिंग करने पहुंचे, युवराज सिंह का रिएक्शन हुआ वायरल, Video

Harbhajan Singh Yuvraj Singh: वन फैमिली टीम की ओर से Darren Maddy ने 51 रन बनाए थे. वहीं, यूसुफ पठान ने 24 गेंद पर 38 रन की पारी खेली थी. युवराज सिंह ने मैच में 10 गेंद पर 23 रन बनाने में सफलता हासिल की थी. इसके बाद वन वर्ल्ड  की टीम 19.5 ओवर में 6 विकेट पर 184 रन बनाकर मैच को जीत लिया.

हरभजन सिंह बिना Abdominal Guard के बैटिंग करने पहुंचे, युवराज सिंह का रिएक्शन हुआ वायरल, Video
Yuvraj Singh reaction viral on Harbhajan Singh, एब्डोमिनल गार्ड पहने बिना ही बैटिंग करने पहुंचे हरभजन

Harbhajan Singh Yuvraj Singh: वन वर्ल्ड और वन फैमिली  (One World One Family T20 fixture) के बीच खेले गए प्रदर्शनी मैच में जहां सचिन तेंदुलकर की बल्लेबाजी ने महफिल लूटी तो वहीं दूसरी ओर हरभजन सिंह ने लाइव मैच के दौरान एक ऐसी हरकत की जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल, मैच के दौरान जब भज्जी बल्लेबाजी करने आए तो वो एब्डोमिनल गार्ड पहने बिना ही बैटिंग करने पहुंच गए जिसे देखकर विरोधी टीम के कप्तान युवराज सिंह अपनी हंसी नहीं रोक पाए. हुआ ये कि बैटिंग करने पहुंच भज्जी को अचानक यह एहसास हुआ कि उन्होंने एब्डोमिनल गार्ड नहीं पहना है, तब जाकर उन्होंने विकेटकीपिंग कर रहे पार्थिव पटेल से गार्ड लिया और पहनकर बल्लेबाजी करते दिखे. यह भी पढ़ें: IND vs ENG: "मैं असल में मोहम्मद शमी की तरह.." भारतीय गेंदबाज के वीडियो देख तैयारी कर रहा इंग्लैंड का यह स्टार खिलाड़ी

वहीं, यब सब देखकर युवराज सिंह अपनी हंसी नहीं छूपा पाए. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. फैन्स भी इसपर जमकर रिएक्ट कर रह हैं. 

वहीं, इस प्रदर्शनी मैच की बात की जाए तो वन फैमिली ने पहले बल्लेबाजी की थी और कुल 180 रन 6 विकेट पर बनाने में सफल रहे थे. वन फैमिली टीम की ओर से Darren Maddy ने 51 रन बनाए थे. वहीं, यूसुफ पठान ने 24 गेंद पर 38 रन की पारी खेली थी. युवराज सिंह ने मैच में 10 गेंद पर 23 रन बनाने में सफलता हासिल की थी. इसके बाद वन वर्ल्ड  की टीम 19.5 ओवर में 6 विकेट पर 184 रन बनाकर मैच को जीत लिया.

यह भी पढ़ें: Ram Mandir Pran Pratishtha: टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज आर अश्विन को मिला प्राण प्रतिष्ठा का आमंत्रण

वन वर्ल्ड की ओर से सचिन ने 16 गेंद पर 27 रन की पारी खेली, वहीं, अल्विरो पीटरसन ने धमाका किया और 50 गेंद पर 74 रन बनाकर आउट हुएय अल्विरो पीटरसन की पारी के दम पर वन वर्ल्ड की टीम मैच को 4 विकेट से जीतने में सफल रही. बता दें कि काफी समय के बाद फैन्स सचिन, युवराज सिंह, मुरलीधरन, हरभजन सिंह जैसे दिग्गज को एक साथ एक ही मैच में खेलते हुए देख पा रहे हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: