Glenn Maxwell: अफगानिस्तान (AUS vs AFG World Cup) के खिलाफ मैच में ग्लेन मैक्सवेल ने धमाका किया और एक ऐसी पारी खेली जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. मैक्सवेल ने 128 गेंद पर नाबाद 201 रनों की पारी खेली जिसमें 21 चौके और 10 छक्के लगाए. मैक्सवेल ने 157.03 की स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाकर धमाका कर दिया. मैक्सवेल वनडे वर्ल्ड कप में दोहरा शतक लगाने वाले दुनिया केl तीसरे बल्लेबाज बने. बता दें कि मैक्सवेल अपनी पारी के दौरान चोटिल भी थे लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और एक ऐसी पारी खेली जो क्रिकेट के इतिहास की सबसे अनोखी और यादगार पारी बन गई. मैक्सवेल ने पैरों में मोच आने के बाद भी क्रीज पर डटे रहे और अफगानिस्तानी गेंदबाजों का जमकर सामना किया. मैक्सवेल ने अपनी पारी के दौरान कई ऐसे शॉट मारे जिसने वर्ल्ड क्रिकेट के हैरान कर दिया. मैक्सवेल ने खड़े-खड़े चौके और छक्के लगाकर इतिहास रच दिया. मैक्सवेल वनडे के इतिहास में रन चेस करते हुए सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए.
Only a 360 player like Glenn Maxwell can pull off an inning like that after being 7 down for less than three digits! #AUSvAFG pic.twitter.com/VDUQn3gtwP
— Yusuf Pathan (@iamyusufpathan) November 7, 2023
बता दें कि वनडे में मैक्सवेल का यह बेस्ट स्कोर है और साथ ही रन चेज करते हुए सबसे बड़ी खेलने का रिकॉर्ड भी है. वहीं, वर्ल्ड कप के इतिहास में दोहरा शतक लगाने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज भी बने हैं. मैक्सवेल ने कमिंस के साथ मिलकर 8वें विकेट के लिए 202 रनों की साझेदारी की जिसमें मैक्सवेल ने 179 रन बनाए तो वहीं कमिंस ने सिर्फ 12 रन बनाए थे.
इससे पहले अफगानिस्तान ने पहले खेलते हुए 291 रन का स्कोर बनाया था. एक समय ऑस्ट्रेलिया के 7 विकेट 91 रन पर गिर गए थे. वहां से ऑस्ट्रेलियाई टीम मैच हारी हुई नजर आ रही थी लेकिन इसके बाद मैक्सवेल और कमिंस ने मिलकर एक ऐसा कमाल किया जिसे पूर् विश्व क्रिकेट कभी नहीं भूल पाएगा .इस ऐतिहासिक जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलियाई टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं