
फैंस को अभी भी याद होगा कि करीब दशक भर पहले फुटबॉल विश्व कप की भविष्यवाणी के लिए कैसे एक ऑक्टोपस पूरी दुनिया में सेलीब्रिटी बन गया था. और अब जब जमाना सोशल मीडिया और यू-ट्यूब है का है, तो रचनात्मक लोगों की भी बाढ़ सी आ गई है. बहरहाल, पाकिस्तान और भारत (India vs Pakistan) के बीच जारी Asia Cup 2023 में शनिवार को मेगा मुकाबला होने जा रहा है, तो एक भारतीय फैंस ने भविष्यवाणी के लिए नायाब ही तरीका निकाला है. एक तरफ तो तमाम पंडित और एक्सपर्ट मुकाबले को लेकर अपने विचार रख रहे हैं, तो वहीं इस फैन ने भविष्यवाणी के लिए बिल्ली का सहारा लिया है.
IND vs PAK Match Prediction#INDvsPAK #ViratKohli #RohitSharma pic.twitter.com/O3nqSGhyc4
— Karthik (@klassy456) September 1, 2023
दरअसल फैन ने बिल्ली के सामने दो कटोरियों में एक खाद्य पदार्थ रखा है. एक कटोरी पर पाकिस्तान लिखा है, तो दूसरी पर भारत लिखा है. देखते ही देखते बिल्ली एक कटोरी में रखे पदार्थ को चट कर मेगा मुकाबले के विजेता का ऐलान कर देती है. इस पर फैंस ने अच्छी खासी प्रतिक्रिया दी है. कितने लोगों का विश्वास है?
How many takes for this video??
— (@_RPR1) September 1, 2023
पाक की प्लेट को लेकर भी सवाल हो रहा
Pak ki plate mai kiya hogaya ?
— CricketPinocchio (@Mr_Pokynose) September 1, 2023
उपहास भी उड़ रहा है
— Akansha 🫶 (@aakaanshaaaa) September 1, 2023
इन भाई साहब को दम नजर आ रहा है
— Akansha 🫶 (@aakaanshaaaa) September 1, 2023
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं