
wonders in cricket: क्रिकेट के मैदान पर कभी-कभी ऐसे चमत्कार देखने को मिलते हैं जो फैन्स ही नहीं बल्कि क्रिकेट वर्ल्ड को हैरान कर डालता है. ऐसी ही एक घटना टी20 क्रिकेट (T20 Cricket) में देखने को मिली है, जब 6 गेंद पर 6 विकेट गिरे. दरअसल नेपाल प्रो क्लब चैंपियनशिप (Nepal Pro Club Championship) में मलेशिया क्लब इलेवन (Malaysia Club XI )और पुश स्पोर्ट्स दिल्ली (Push Sports Delhi) के बीच खेले गए मैच के दौरान यह अनोखा कमाल हुआ है. 11 अप्रैल को खेले गए इस मैच में मलेशिया के गेंदबाज वीरनदीप सिंह (Virandeep Singh) ने पुश स्पोर्ट्स दिल्ली की पारी के आखिरी ओवर में 5 विकेट लिए और एक बल्लेबाज रन आउट हुए. सोशल मीडिया पर इस आखिरी ओवर का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. हर तरफ इस एक ओवर की चर्चा है. 'धोनी 'दिल' में आते हैं 'समझ' में नहीं', कोहली का भी नहीं चल सका दिमाग, ऐसे बेवकूफ बन हुए आउट- Video
यहां क्लिक कर खेलों की सभी Latest Update के लिए अभी NDTV SPORTS Hindi को सब्सक्राइब करें
हुआ ये कि 20वें ओवर में वीरनदीप सिंह गेंदबाजी करने आए. पहली गेंद वाइड थी जिसपर एक रन लिया. लेकिन इसके बाद जो हुआ उसने क्रिकेट वर्ल्ड को चौंका दिया. IPL: कैच छोड़ने के बाद पूरी तरह से टूट गया CSK का खिलाड़ी, फिर धोनी ने कंधे पर हाथ रख ऐसे दी 'संजीवनी'- Video
आखिरी 6 गेंद का रोमांच
20वें ओवर की पहली गेंद पर पुश स्पोट्स दिल्ली के बल्लेबाज मृगांक पाठक आउट हुए, फिर दूसरी गेंद पर इशान पांडे रन आउट हो गए. इस तरह से 2 गेंद पर 2 विकटे पुश स्पोर्ट्स टीम का गिरा, फिर तीसरी गेंद पर अनिंदो नहाराय बोल्ड होकर आउट हो गए. चौथी गेंद पर बल्लेबाज विशेष सरोहा का विकेट गिरा, जो बोल्ड हुए. अब पांचवीं गेंद पर बल्लेबाज जतिन सिंघल कैच आउट हुए जिसका कैच खुद गेंदबाजद वीरनदीप ने लपका, इसके बाद आखिरी गेंद पर वीरनदीप ने स्पर्श को बोल्ड कर लगातार 4 गेंद पर 5 विकेट लिए और तहलका मचा दिया.
Here's the evidence from @ESPNCricinfo's live scoring
— Andrew Leonard (@CricketBadge) April 12, 2022
Virandeep Singh bowling the final over of the first innings vs Push Sports Delhi at the Pro Club Championships
+ W W W W W W
Started with a wide, then a wicket, a run out and finished with 4 wickets in 4 balls for @viran23 pic.twitter.com/dzoK02eO3U
कार्तिक ने क्रीज पर आते ही मचा रखी थी भौकाल, फिर जडेजा ने लिया कैच और बाउंड्री पर ही सो गए- Video
Thank you all for the messages. What a day. #blessed #5in5 pic.twitter.com/bsF8EaCmpm
— Virandeep Singh (@viran23) April 11, 2022
Push Sports Delhi ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 132 रन बनाए इसके बाद मलेशिया क्लब XI ने 17. 3 ओवर में 3 विकेट पर 135 रन बनाकर मैच को जीत लिया. लेकिन यह मैच क्रिकेट के इतिहास में दर्ज हो गया. हर तरफ वीरनदीप सिंह के उस करिश्माई ओवर की बात हो रही है. फैन्स और क्रिकेट पंडित भी अचरज में हैं.