
Shoaib Bashir's spell to Alastair Cook : भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम का ऐलान कर दिया गया है. इंग्लैंड टीम में 20 साल के मिस्ट्री स्पिनर शोएब बशीर को भी टीम में शामिल किया गया है. जब से यह नाम सामने आया है भारतीय फैन्स उनके बारे में जानने को बेताब है. बता दें कि शोएब बशीर एक ऐसे स्पिनर हैं जिन्होंने अपनी गेंदबाजी से इंग्लैंड के महान बल्लेबाज एलिस्टेयर कुक को चौंका दिया था. यही कारण हा कि इंग्लैंड चयनकर्ताओं ने बशीर की काबिलियित को देखते हुए इंग्लैंड टीम में जगह दी है.
सोशल मीडिया पर हो रहा वीडियो वायरल
बता दें कि इंग्लैंड टीम में शामिल होते ही शोएब बशीर की गेंदबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें वो इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टेयर कुक को गेंदबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं. कुक के खिलाफ बशीर कमाल की गेंदबाजी करते हुए बल्लेबाज को परेशान करते दिख रहे हैं. उनकी गेंदबाजी की इसी काबिलियत का इस्तेमालअब इंग्लैंड टीम भारत में करना चाहता है. यही कारण है शोएब बशीर को टीम में शामिल किया गया है. पांच टेस्ट की साीरीज हैदराबाद में 25 जनवरी को शुरू होगी.
कौन है शोएब बशीर (Who is Shoaib Bashir)
भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए 20 साल के युवा स्पिनर शोएब बशीर को भी टीम में शामिल किया गया है. इंग्लैंड के फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शोएब बशीर ने अपने परफॉर्मेंस से चौकाया है. काउंटी चैंपियनशिप में बशीर ने अपनी गेंदबाजी से तहलका मचाया था और कुल 10 विकेट लेने में सफल रहे थे. उनकी गेंदबाजी को देखते हुए इंग्लिश बोर्ड ने उन्हें यूएई के ट्रेनिंग कैंप में ले जाने का निर्णय लिया था. बशीर 9 साल की उम्र से ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिए थे. 17 साल की उम्र में बर्कशायर की अंडर-18 टीम में खेलने का उन्हें मौका मिला. बाद में वो समरसेट में शामिल हो गए, जहां उन्हें फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला.बशीर ने 19 साल की उम्र में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया था.
टीम इस प्रकार है:
बेन स्टोक्स (कप्तान), रेहान अहमद, जेम्स एंडरसन, जॉनी बेयरस्टो, शोएब बशीर, हैरी ब्रूक, जैक क्राउली, बेन डकेट, बेन फोक्स, टॉम हर्टले, जैक लीच, ओली पोप, ओली रोबिनसन, जो रूट और मार्क वुड
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं