Suryakumar Yadav IPL 2023: गुजरात टाइटंस के खिलाफ सूर्यकुमार यादव ने 49 गेंद पर 103 रन की नाबाद पारी खेली, अपनी पारी में सूर्या ने 11 चौके और 6 छक्के उड़ाए. सूर्या की पारी के दम पर ही मुंबई की टीम यह मैच जीतने में सफल रही. आईपीएल में सूर्या का यह पहला शतक था. सूर्यकुमार यादव ने अपनी बल्लेबाजी के दौरान कई चौंकाने वाले शॉट मारे जिसने सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को भी सकते में डाल दिया. दरअसल, जिस तरह से सूर्यकुमार ने मोहम्मद शमी की गेंद पर प्वाइंट के तरफ छक्का जड़ा था, उसे देखकर क्रिकेट के भगवान भी हैरान रह गए थे.
That Reaction from Sachin Tendulkar after Saw This Surya Shot. 💙pic.twitter.com/5rz7dEzMCG
— CrickeTendulkar 🇮🇳 (@CrickeTendulkar) May 12, 2023
सचिन भी चौेके
सचिन ने जैसे ही उस 'करामाती' शॉट को देखा, उनकी आंखे खुली की खुली रह गई, वकायदा सचिन अपने हाथों से उस शॉट की नकल उतारते हुए भी देखे गए. सचिन के चेहरे पर जिस तरह से भाव थे, उससे स्पष्ट था कि यह शॉट कमाल का था.
Surya samajh mein nahi aata, dil mein aata hai 💙
— Mumbai Indians (@mipaltan) May 12, 2023
Watching this on loop for the next day, week, month? 🥹#OneFamily #MIvGT #MumbaiMeriJaan #MumbaiIndians #IPL2023 @surya_14kumarpic.twitter.com/tIAEpMBX1y
रोहित शर्मा ने खड़े होकर बजाई ताली
यही नहीं जब पारी की आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर सूर्या ने अपने आईपीएल करियर का शतक लगाया तो वानखेड़े की बालकनी से मैच का मजा रहे कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी खड़े होकर ताली बजाते हुए नजर आए थे. रोहित के रिएक्शन से साफ पता चल रहा था कि सूर्या के लिए हिटमैन के दिल में क्या जगह है.
Wankhede was treated yesterday with a scintillating SKY ton and Rashid Khan's all-round brilliance in a captivating run-fest 💥 #TATAIPL
— IndianPremierLeague (@IPL) May 13, 2023
Here's a quick round-up of the #MIvGT clash 🎥🔽 pic.twitter.com/SyOHcAfaRB
हार्दिक पंड्या ने गले से लगाया
वहीं, गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) भी सूर्या के शतक लगाने के बाद उन्हें गले से लगाते हुए नजर आए. सूर्या के हर एक शॉट हैरानी भरे थे. बता दें कि सूर्या को उनके 103 रन की नाबाद पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से भी नवाजा गया.
टी-20 में मेरी यह सर्वश्रेष्ठ पारी
मुंबई के लिए सूर्यकुमार यादव ने 49 गेंद में नाबाद 103 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली, वह मैन ऑफ द मैच रहे, अपनी इस पारी को टी20 में सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक करार दिया. सूर्यकुमार ने कहा, 'यह टी20 में मेरी सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक थी, मैं हमेशा मानता हूं कि अगर आपकी टीम जीतती है तो पारी अधिक कारगर होती है और आज ऐसा ही हुआ.'
--- ये भी पढ़ें ---
* "...तो हम विश्व कप खेलने भारत नहीं आएंगे", पीसीबी चीफ नजम सेठी ने दी वॉर्निंग
* VIDEO: "मानो किसी पेंटर ने एकदम से खूबसूरत तस्वीर बना दी", सूर्यकुमार के इस छक्के से मास्टर ब्लास्टर भी हुए हैरान
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं