विज्ञापन
This Article is From Aug 16, 2020

'मैं पल दो पल का शायर हूं..'कहकर धोनी ने लिया रिटायरमेंट, लोगों का दिल यूं जीता..देखें Video

MS Dhoni Retirement: एमएस धोनी (MS Dhoni) ने आखिराकार इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. माही ने सोशल मीडिया के जरिए एक वीडियो शेयर किया और साथ ही कैप्शन में बेहद ही अलग अंदाज में जो लिखा उसने हर किसी का दिल जीत लिया

'मैं पल दो पल का शायर हूं..'कहकर धोनी ने लिया रिटायरमेंट, लोगों का दिल यूं जीता..देखें Video
'मैं पल दो पल का शायर हूं..कहकर धोनी ने किया संन्यास
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
धोनी ने किया रिटायरमेंट का ऐलान
सोशल मीडिया पर शेयर की जानकारी
पल दो पल का शायर हूं, गाने के साथ लिया संन्यास

MS Dhoni Retirement: एमएस धोनी (MS Dhoni) ने आखिराकार इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. माही ने सोशल मीडिया के जरिए एक वीडियो शेयर किया और साथ ही कैप्शन में बेहद ही अलग अंदाज में जो लिखा उसने हर किसी का दिल जीत लिया. भारत को 2 बार वर्ल्डकप का खिताब जीताने वाले धोनी ने लिखा, 'आप लोगों के प्यार और समर्थन के लिए शुक्रिया. शाम 7 बजकर 29 मिनट से मुझे रिटायर माना जाए.' धोनी के इस पोस्ट के साथ ही पूरे क्रिकेट वर्ल्ड में उनको लेकर बात होने लगी है. बता दें कि धोनी ने अपने रिटायरमेंट के लिए 15 अगस्त का दिन चुना तो वहीं दूसरी ओर जो वीडियो उन्होंने शेयर किया उसमें कग्राउंड में गायक मुकेश के द्वारा गाया हुआ गाना- 'पल दो पल का शायर हूं.' धोनी का यह अंदाज भी उनके फैन्स को भावुक कर रहा है.  बता दें कि धोनी को यह गाना काफी पसंद है और कई दफा इस गाने को वो गुनगनाते हुए नजर आए हैं. ऐसे में धोनी ने अपने खास दिन इसी भावुक गाने के साथ क्रिकेट का साथ छोड़ा है. 

धोनी के साथ-साथ सीएसके के उनके साथी सुरेश रैना ने भी इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. रैना ने भी भावुक पोस्ट के जरिए अपने इंटरनेशनल करियर को विराम दिया. उन्होंने  लिखा, 'माही आपके साथ खेलने के अलावा कुछ भी नहीं था. पूरे दिल से गर्व के साथ मैं इस यात्रा में आपसे जुड़ना चाहता हूं. शुक्रिया भारत'. रैना ने धोनी के साथ संन्यास का ऐलान करके साबित कर दिया कि वो माही के सच्चे दोस्त और शिष्य हैं.

धोनी का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है..देखें वीडियो

बता दें कि रैना हमेशा से धोनी को अपना गुरू मानते रहे हैं. धोनी और रैना ने एक साथ इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने से भारतीय क्रिकेट का एक महान युग का अंत हो गया है. सोशल मीडिया पर लोग धोनी और रैना के रिटायरमेंट पर भावुक हैं तो कई फैन्स बस धोनी की पुरानी यादों में खो गए हैं. 

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: