विज्ञापन
This Article is From Sep 03, 2021

ENG vs IND: बल्लेबाजी गार्ड लेने के बहाने हसीब हमीद ने पिच पर जूते से बना दिया मार्क, गुस्सा हुए कोहली- Video

ENG vs IND के बीच चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन इंग्लैंड के बल्लेबाज हसीब हमीद (Haseeb Hamid) ने मैदान पर बल्लेबाजी के दौरान कुछ ऐसा किया जिसकी शिकायत कप्तान कोहली (Virat Kohli) को अंपायर से करनी पड़ी

ENG vs IND: बल्लेबाजी गार्ड लेने के बहाने हसीब हमीद ने पिच पर जूते से बना दिया मार्क, गुस्सा हुए कोहली- Video
हसीब हमीद की हरत से गुस्सा हुआ कोहली

ENG vs IND के बीच चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन इंग्लैंड के बल्लेबाज हसीब हमीद (Haseeb Hamid) ने मैदान पर बल्लेबाजी के दौरान कुछ ऐसा किया जिसकी शिकायत कप्तान कोहली (Virat Kohli) को अंपायर से करनी पड़ी. दरअसल हुआ ये कि जब इंग्लैंड की टीम अपनी पारी शुरू करने उतरी तो ओपनर हसीब ने अपने क्रीज से बाहर निकलकर पिच पर गार्ड लेते समय' छेड़छाड़' कर दी. हमीद अपने जूते को पिच पर रगड़ते हुए दिखे, जिसे देखकर विराट कोहली हैरान औऱ चौंक गए. बता दें कि आईसीसी के नियमों के अनुसार बल्लेबाज क्रीज से 5 फीट दूरी के बाद कोई दूसरा मार्क नहीं बना सकता. लेकिन हमीद ने गार्ड लेने के दौरान कुथ ऐसी हरकत कर डाली.

हसीब के इस तरह से मार्क बनाने पर कोहली भड़क गए और अंपायर से इस बारे में शिकायत करने लगे. बता दें कि तीसरे टेस्ट मैच के दौरान ऋषभ पंत के साथ एक वाकया घटित हुआ था जिसपर अंपायर ने तुरंत रिएक्ट किया था. तीसरे टेस्ट में पंत जब बल्लेबाजी कर रहे थे तो वो अपने क्रीज से बाहर निकलकर बल्लेबाजी करते दिखे थे. जिसपर अंपायर ने रिएक्ट करते हुए उनको क्रीज से ज्यादा बाहर आने के लिए मना कर दर दी थी. 

- ये भी पढ़ें -
* ENG vs IND: फैन्स द्वारा 'LORD' कहे जाने पर शार्दुल ठाकुर ने ऐसे किया रिएक्ट, देखें Video
* आखिरी बल्लेबाज को आउट करने के लिए सभी 10 खिलाड़ी ने पिच के पास आकर की फील्डिंग, लेकिन फिर हुआ ऐसा- Video
* Umesh Yadav की 'डेंजर गेंद' पर बोल्ड होने से शॉक्ड Joe Root, आउट होने के बाद पिच देखने लगे- Video
* T20 World Cup: यह है टी20 विश्व कप के लिए संभावित भारतीय टीम, इस खिलाड़ी ने दी सेलेक्टरों को बहुत ज्यादा टेंशन

ऐसे में अब चौथे टेस्ट में हसीब की हरकत पर कोहली ने रिएक्ट किया और अंपायर को इसके बारे में बात की. हालांकि हमीद क्रीज पर ज्यादा देर कर नहीं रूक पाए और 12 गेंद पर बिना रन बनाए जसप्रीत बुमराह की खूबसूरत गेंद पर विकेटकीपर पंत के द्वारा ही लपक लिए गए. वैसे, पहले दिन के खेल खत्म होने पर इंग्लैंड के 3 विकेट गिर गए थे. 

भारत ने पहली पारी में 191 रन बनाए हैं जिसमें शार्दुल ने धमाका किया औऱ 57 रनों की पारी खेली, वहीं, कप्तान कोहली ने 50 रन बनाए. कोहली ने अपने इंटरनेशनल करियर में 23 हजार रन भी पूरे कर लिए हैं. कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 23 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. 

VIDEO:  ​अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के CEO ने कहा, तालिबान को पसंद है किक्रेट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com