विज्ञापन
This Article is From Feb 28, 2023

 'बेन मैं तुम्हें देखने आई हूं'...महिला फैन ने Live मैच में इंग्लैंड के 3 क्रिकेटरों को कर दिया कन्फ्यूज्ड, देखें Video

Female fan viral: इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड ने कमाल किया और 1 रन से जीत हासिल करने में सफलता पाई. यह एक ऐसा टेस्ट मैच था जिसकी याद कभी नहीं मिटने वाली है

 'बेन मैं तुम्हें देखने आई हूं'...महिला फैन ने Live मैच में इंग्लैंड के 3 क्रिकेटरों को कर दिया कन्फ्यूज्ड, देखें Video
Female fan viral: फैन गर्ल ने क्रिकेटरों को कर दिया कंफ्यूज्ड

NZ vs ENG 2nd Test: इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड ने कमाल किया और 1 रन से जीत हासिल करने में सफलता पाई. यह एक ऐसा टेस्ट मैच था जिसकी याद कभी नहीं मिटने वाली है. बता दें आखिरी बल्लेबाज के तौर पर जेम्स एंडरसन आउट हुए जिसके कारण न्यूजीलैंड यह टेस्ट मैच 1 रन से जीतने में सफल रहा. दूसरा टेस्ट मैच जीतकर न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड के साथ इस टेस्ट सीरीज को 1-1 की बराबरी पर खत्म किया.

टेस्ट मैच का रोमांच तो चरम पर था ही बल्कि टेस्ट मैच के दौरान एक महिला फैन (Female Fan Viral Video) की दीवानगी का वीडियो भी खूब वायरल हुआ है. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसमें एक महिला हाथ में 'बेन' के नाम का पोस्टर लेकर मैच का लुत्फ उठा रहीं थी. महिला के हाथ में जो बोर्ड था उसमें लिखा था, 'बेन मेरा बॉयफ्रेंड यहां है लेकिन मैं तुम्हें देखने आई हूं.' 

बता दें कि जैसे ही महिला फैन की दीवानगी को कैमरामैन ने स्टेडियम में लगे स्क्रीन पर दिखाया तो वहीं  इसके तुरंत बाद कैमरामैन ने इंग्लैंड के 3 खिलाड़ी जिनका नाम 'बेन' से शुरू होता है, उसे स्क्रीन पर दिखाना शुरू कर देते हैं. 'बेन स्टोक्स, बेन डकेट और बेन फोक्स'. 

कैमरामैन की इस हरकत को देखकर स्टोक्स की हंसी छूट जाती है तो वहीं फैन्स अब इस बारे में बात करने लगे कि वह महिला फैन किस बेन के बारे में बात रही है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल है. 

--- ये भी पढ़ें ---

* "'UNBELIEVABLE! लॉलीपॉप गेंद पर जेम्स एंडरसन हुए आउट, न्यूजीलैंड ने ऐसे पलट दी बाजी, इंग्लैंड को 1 रन से हराकर विश्व क्रिकेट को चौंकाया- Video
* 'WTC FINAL में पहुंचने की रेस हुई दिलचस्प, अब इन 3 टीमों के पास है मौका

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com