
Female fan viral: फैन गर्ल ने क्रिकेटरों को कर दिया कंफ्यूज्ड
NZ vs ENG 2nd Test: इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड ने कमाल किया और 1 रन से जीत हासिल करने में सफलता पाई. यह एक ऐसा टेस्ट मैच था जिसकी याद कभी नहीं मिटने वाली है. बता दें आखिरी बल्लेबाज के तौर पर जेम्स एंडरसन आउट हुए जिसके कारण न्यूजीलैंड यह टेस्ट मैच 1 रन से जीतने में सफल रहा. दूसरा टेस्ट मैच जीतकर न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड के साथ इस टेस्ट सीरीज को 1-1 की बराबरी पर खत्म किया.
यह भी पढ़ें
महाराष्ट्र : क्रिकेट खेलने को लेकर हुए विवाद के बाद नाबालिग की बैट से पीटकर हत्या
माही का जबरा फैन, शादी कार्ड पर अपनी जगह छपवा दी महेंद्र सिंह धोनी की तस्वीर, धड़ल्ले से वायरल रहा वेडिंग कार्ड
IPL के फाइनल में CSK की जीत के बाद क्रेजी फैन ने अजीबोगरीब तरीके से किया सेलिब्रेट, लोग बोले- ये कौन सा भाईरस है
टेस्ट मैच का रोमांच तो चरम पर था ही बल्कि टेस्ट मैच के दौरान एक महिला फैन (Female Fan Viral Video) की दीवानगी का वीडियो भी खूब वायरल हुआ है. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसमें एक महिला हाथ में 'बेन' के नाम का पोस्टर लेकर मैच का लुत्फ उठा रहीं थी. महिला के हाथ में जो बोर्ड था उसमें लिखा था, 'बेन मेरा बॉयफ्रेंड यहां है लेकिन मैं तुम्हें देखने आई हूं.'
बता दें कि जैसे ही महिला फैन की दीवानगी को कैमरामैन ने स्टेडियम में लगे स्क्रीन पर दिखाया तो वहीं इसके तुरंत बाद कैमरामैन ने इंग्लैंड के 3 खिलाड़ी जिनका नाम 'बेन' से शुरू होता है, उसे स्क्रीन पर दिखाना शुरू कर देते हैं. 'बेन स्टोक्स, बेन डकेट और बेन फोक्स'.
— Anna 24GhanteChaukanna (@Anna24GhanteCh2) February 27, 2023
कैमरामैन की इस हरकत को देखकर स्टोक्स की हंसी छूट जाती है तो वहीं फैन्स अब इस बारे में बात करने लगे कि वह महिला फैन किस बेन के बारे में बात रही है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल है.
--- ये भी पढ़ें ---
* "'UNBELIEVABLE! लॉलीपॉप गेंद पर जेम्स एंडरसन हुए आउट, न्यूजीलैंड ने ऐसे पलट दी बाजी, इंग्लैंड को 1 रन से हराकर विश्व क्रिकेट को चौंकाया- Video
* 'WTC FINAL में पहुंचने की रेस हुई दिलचस्प, अब इन 3 टीमों के पास है मौका