South Africa Women vs West Indies Women: 31 जनवरी को जोहान्सबर्ग में खेले गए दूसरे वनडे मैच में वेस्टइंडीज महिला टीम ने साउथ अफ्रीकी महिला टीम को एक रोमांचक वनडे मैच में हरा दिया. यह मैच सुपरओवर तक गया. आखिर में वेस्टइंडीज महिला टीम ने सुपरओवर में बाजी मारी और जीत हासिल करने में सफलता पाई. दरअसल साउथ अफ्रीका महिला टीम ने 40.4 ओवर में 160 रन बनाए थे, जिसके बाद वेस्टइंडीज की टीम भी 37.4 ओवर में 160 रन पर आउट हो गई, जिससे मैच टाई हो गया. फिर मैच का फैसला सुपरओवर से किया गया. बता दें कि इस मैच के सुपरओवर में कुछ ऐसा हुआ जिसे देखकर आप भी चौंक जाएंगे. हुआ ये कि सुपरओवर में वेस्टइंडीज की ओर से पहले बल्लेबाजी की गई और 6 गेदं पर 25 रन ठोक दिए. साउथ अफ्रीका की ओर से शबनीम इस्माइल ने सुपरओवर में गेंदबाजी की. वेस्टइंडीज की तरफ से डियांड्रा डॉटिन (Deandra Dottin) ने सुपरओवर में बल्लेबाजी की. सुपर ओवर में डॉटिन ने वो कर दिखाया जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया.
19 साल की उम्र में ये खिलाड़ी बन सकते हैं करोड़पति, IPL Mega Auction में इनपर रहेंगी सभी की नजरें
डॉटिन ने 5 गेंद 19 रन ठोक डाले, जिसमें एक छक्का, दो चौके, 2 रन और 3 रन दौड़कर पूरे किए, आखिरी गेंद पर हेले मैथ्यूज (Hayley Matthews) को स्ट्राइक मिला और वेस्टइंडीज की इस बल्लेबाज ने भी छक्का जमाकर स्कोर को 25 रन पर पहुंचा दिया. गेंदबाज शबनीम इस्माइल को यकीन ही नहीं हुआ कि ऐसा भी उनके साथ हो सकता था.
2 4 4 6 3 6
— WCricCraze (@WomensCricCraze) January 31, 2022
Deandra Dottin & Hayley Mathews scored 25 runs in the super over .
West Indies won the match.#SAvWI pic.twitter.com/IYro5I4nLa
इसके बाद सुपर ओवर में मिले 26 रन के लक्ष्य के सामने साउथ अफ्रीकी महिला टीम 17 रन ही बना सकी. इस तरह से सुपर ओवर में साउथ अफ्रीका को हार का सामना करना पड़ा.
दूसरी बार महिला वनडे क्रिकेट में फैसला सुपर ओवर से आया
बता दें कि महिला क्रिकेट के इतिहास में ऐसा केवल दूसरी बार हुआ है जब मैच का फैसला सुपरओवर से आया हो. इससे पहले 19 सितंबर 2021 को नोर्थ साउंड में वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीकी टीम के बीच ही सुपरओवर मुकाबला खेला गया था जिसे वेस्टइंडीज ने जीता था. बता दें कि 2021 में खेले इस सुपर ओवर में भी डियांड्रा ने कमाल दिकाया था. फर्क सिर्फ इतना थी कि उस मैच में उन्होंने अपनी गेंदबाजी से टीम को सुपरओवर में जीत दिलाने में सफलता हासिल की थी. पिछले सुपर ओवर के दौरान डियांड्रा डॉटिन ने गजब की गेंदबाजी करते हुए केवल 6 रन दिए थे.
क्या क्रिकेट में कोच का काम नहीं? क्या सचमुच काम बिगाड़ रहे हैं कोच?.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं