विज्ञापन
This Article is From Sep 14, 2021

Video: 16 साल की गेंदबाज ने डेब्यू मैच में किया 'गजब' कारनामा, 4 बल्लेबाजों को मांकडिंग के जरिए किया OUT

Funny Incident in cricket: क्रिकेट के मैदान पर कुछ ऐसी घटनाएं होती है जिसे फैन्स देखकर हैरान रह जाते हैं. ऐसा ही एक अनोखा वाकया 12 सितंबर को खेले गए आइसीसी महिला टी-20 विश्व कप क्वालीफायर मैच (T20I World Cup Qualifier) में घटित हुआ

Video: 16 साल की गेंदबाज ने डेब्यू मैच में किया 'गजब' कारनामा, 4 बल्लेबाजों को मांकडिंग के जरिए किया OUT
गेंदबाज ने 4 बल्लेबाजों को मांकडिंग के जरिए किया OUT

Funny Incident in cricket: क्रिकेट के मैदान पर कुछ ऐसी घटनाएं होती है जिसे फैन्स देखकर हैरान रह जाते हैं. ऐसा ही एक अनोखा वाकया 12 सितंबर को खेले गए आइसीसी महिला टी-20 विश्व कप क्वालीफायर मैच (T20I World Cup Qualifier) में घटित हुआ जब डेब्यू कर रहे गेंदबाज ने 4 बार मांकडिंग कर (mankading in cricket) बल्लेबाज को रन आउट कर पवेलियन की राह दिखा दी, सोशल मीडिया पर वीडियो खूब वायरल (Video Viral) हो रहा है. दरअसल हुआ ये कि महिला टी-20 विश्व कप क्वालीफायर मैच में युगांडा (Uganda) के 4 बल्लेबाजों को कैमरून की 16 साल की गेंदबाज मेवा डाउमा (Maeva Douma) ने मांकडिंग कर रन आउट कर दिया. मैच में युगांडा की बल्लेबाज गेंदबाज कैमरून के गेंद करने से पहले ही क्रीज से बाहर निकल जा रहे थे. ऐसे में कमरून ने बल्लेबाजों को मांकडिंग करने का फैसला किया. सबसे पहले डाउमा ने युगांडा के बल्लेबाज केविन अविनो (34) को 16वें ओवर की तीसरी गेंद पर मांकडिंग के कर रन आउट किया. 

इसी ओवर में रीता मुसामली को भी मांकडिंग कर पवेलियन की राह दिखा दी. इसके अलावा डाउमा ने अंतिम ओवर में मेक्युलेट नकिसुवी (21) और जेनेट म्बाबजी को भी मांकडिंग के जरिए रन आउट कर पवेलियन भेजा. हैरानी की बात ये रही कि युगांडा के बल्लेबाज बार-बार मांकडिंग होने के बाद भी क्रीज से बाहर निकलते दिखे. इस घटना ने सोशल मीडिया पर हर किसी को हैरान कर दिया. 

ये भी पढ़ें 
* मैदान में घुसकर गेंद लेकर भागने वाले कुत्ते को ICC ने दिया अवार्ड, Video ने इंटरनेट पर मचाई धूम
* IPL 2021 से हटे 15 खिलाड़ी, प्रीति जिंटा की टीम पंजाब किंग्स को लगा जोर का झटका, देखें पूरी लिस्ट
* Suryakumar Yadav ने अपना बर्थडे पर वाइफ के साथ क्वारंटीन में रहते हुए ऐसे सेलिब्रेट किया
* हम सीरीज का पांचवां टेस्ट मैच चाहते हैं, एकमात्र टेस्ट नहीं, सौरव गांगुली ने कहा

मैच में युगांडा ने 20 ओवर्स में 6 विकेट पर 190 रन बनाए थे जिसके जवाब में कैमरून की टीम 14.3 ओवरों में महज 35 रन बनाकर आउट हो गई. कैमरून की टीम को 155 रन रन से हार का सामना करना पड़ा. बता दें कि कैमरून की महिला टीम का यह मैच पहला इंटरनेशनल टी-20 मैच था. 

VIDEO: ICC T20 World Cup : महेंद्र सिंह धोनी होंगे टीम इंडिया के मेंटॉर, BCCI ने किया ऐलान . ​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com