Surya Kumar yadav Cameron green: हैदराबाद के खिलाफ मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बल्लेबाज कैमरून ग्रीन (Cameron green) ने 47 गेंद पर शतक लगाया. लेकिन उनके शतक के दौरान एक ऐसा वाकया घटित हुआ जिसने फैन्स को रोमांच के सागर में गोते लगाने का मौका दिया. दरअसल, हुआ ये कि जब ग्रीन 98 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे तो बल्लेबाज ने भागकर एक रन ले लिया, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया था. क्योंकि नॉन स्ट्राइक पर सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar yadav) बल्लेबाजी कर रहे थे. ग्रीन के पास बाउंड्री और 2 रन लेने का मौका था लेकिन इस बल्लेबाज ने एक रन लेकर सूर्या को भी हैरान कर दिया. यही नहीं मुंबई डगआउट में बैठे रोहित शर्मा (Rohit Sharma), ईशान किशन (Ishan Kishan) और मेंटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) भी कुछ देर के लिए हैरान रह गए थे.
Suryakumar Yadav takes a single for Green's century, it's called match awareness, it's called teamwork.
— Usman Shaikh (@shaikhusman_7) May 21, 2023
Proud on Surya Kumar Yadav.#MIvsSRH . #SRHvsMI . #RCBvsGT. #chinnaswamy . #IPLPlayOffs pic.twitter.com/9kUoyS55qt
लेकिन सूर्यकुमार यादव को जब स्ट्राइक मिली तो इस बल्लेबाज ने बड़ा शॉट ने खेलकर एक रन लेकर स्ट्राइक ग्रीन को लाकर दिया. जिसके बाद आखिरी में ग्रीन ने 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर 1 रन लेकर अपना शतक भी पूरा किया और टीम को भी जीत दिला दी. कैमरून ग्रीन के शतक के बाद मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी ने इसका जश्न भी मनाया, रोहित और ईशान किशन का रिएक्शन देखने लायक था. वहीं, तेंदुलकर को भी खड़े होकर ताली बजाते हुए देखा गया. इसके अलावा टीम के मालिक आकाश अंबानी भी ग्रीन के शानदार शतक को देखकर अपनी खुशी नहीं छपा पाए थे.
6th Mumbai Indians batter to score an IPL century - Cameron Green 💙pic.twitter.com/bYdTOGMgHD
— Utsav 💔 (@utsav045) May 21, 2023
वह एक रन लेना काफी मुश्किल था..
मैच के बाद सूर्यकुमार यादव ने कहा कि, ग्रीन के लिए एक रन लेना मेरे करियर का अबतक का सबसे कठीन सिंगल रहा. सूर्या ने कहा कि, अबतक मैंने जितने भी सिंगल लिए उनमें से यह सबसे मुश्किल सिंगल था. ग्रीन 100 रन बनाने के हकदार थे.
--- ये भी पढ़ें ---
* IPL Playoffs: ये चार टीमें प्लेऑफ में, मुंबई इंडियंस ने किया क्वालिफाई, RCB टूर्नामेंट से बाहर
* Virat Kohli ने IPL 2023 में जड़ा लगातार दूसरा शतक,रचा इतिहास, तोड़ा क्रिस गेल का रिकॉर्ड
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं