Wasim Akram, ICC Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का अगला सीजन पाकिस्तान में खेला जाना है. जहां पर टीम इंडिया को लेकर मामला फंसा हुआ है कि वह पाक दौरे पर जाएगी या नहीं. इस बीच ग्रीन टीम के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है कि अगर भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए फरवरी में पाकिस्तान का दौरा करती है तो यहां उनकी खूब खातिरदारी की जाएगी. यह क्रिकेट की साख के लिए भी बहुत अच्छा होगा.
58 वर्षीय पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा, ''मुझे लगता है कि मैं जो कुछ भी पढ़ रहा हूं. उसमें भारत सरकार और बीसीसीआई की ओर से सकारात्मक संकेत मिल रहे हैं. मैंने कहीं पढ़ा है कि वे अपने सभी मुकाबले लाहौर में खेलेंगे. मैच के दौरान वह संभवतः लाहौर आएंगे और खत्म होते ही वापस चले जाएंगे. मैं तो इसके लिए पूरी तरह से तैयार हूं. बशर्ते भारत सहज हो.''
यही नहीं दिग्गज क्रिकेटर ने भरोसा दिलाते हुए कहा है, ''मैं आपसे वादा करता हूं कि यहां उनकी बहुत अच्छी तरह से देखभाल की जाएगी. मेरा मतलब है कि विराट कोहली, रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या और सूर्यकुमार यादव जैसे भारतीय क्रिकेटरों के पाकिस्तान में बहुत सारे प्रशंसक हैं. युवा फैंस उन्हें बहुत पसंद करते हैं.''
बता दें पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 19 फरवरी से 9 मार्च के बीच चैंपियंस ट्रॉफी को आयोजित करने का प्लान बनाया है. भारतीय टीम ने टूर्नामेंट के अपने सभी मैच लाहौर में आयोजित कराने की अपील की है. इसके पीछे का मुख्य कारण लाहौर भारतीय सीमा के बेहद करीब है. जहां टीम की सुरक्षा की ज्यादा गारंटी है.
यही नहीं पीसीबी ने यह भी सुनिश्चित किया है कि वह करीब 17,000 भारतीय फैंस को वीजा प्रदान करेगी, जो मैच का लुत्फ उठाने के लिए पाकिस्तान आना चाहते हैं. टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला लाहौर में खेला जाएगा. यही नहीं अगर भारतीय टीम सेमी-फाइनल के लिए क्वालीफाई करती है तो ये मैच भी लाहौर में ही आयोजित होगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं