विज्ञापन
This Article is From Jan 06, 2012

वार्न और ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने क्लार्क को सैल्यूट किया

सिडनी: दिग्गज स्पिनर और माइकल क्लार्क के करीबी मित्र शेन वार्न तथा ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने अपने कप्तान की भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में तिहरा शतक जमाने के लिए जमकर प्रशंसा की है। वार्न ने कहा, ‘वह ऐसे दौर से गुजरा है, जो उसके लिए बहुत अच्छा नहीं रहा था। यह देखना अच्छा लगा कि लोगों ने अब असली माइकल क्लार्क देखा। वे उसे चाहते हैं। वे उसे बल्लेबाजी करते हुए देखना पसंद करते हैं और कप्तान के रूप में उसे चाहते हैं। माइकल क्लार्क लंबे समय से मेरा सबसे अच्छा दोस्त रहा है।’

वार्न ने ‘ऑस्ट्रेलियन एसोसिएटेड प्रेस’ से कहा, ‘मैंने उसे पहली ग्रीन कैप हासिल करवाने में मदद की थी और एक दोस्त होने के नाते कई बार उसकी मदद करता रहा। वह हमेशा बेजोड़ खिलाड़ी रहा और असल में हमने कल देखा कि वह वास्तव में कितना कुशल खिलाड़ी है।’

ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने भी इस 30 वर्षीय बल्लेबाज की जमकर तारीफ की, जिन्होंने नाबाद 329 रन बनाए तथा डॉन ब्रैडमैन और मार्क टेलर के 334 रन के स्कोर के पार जाने की संभावना के बावजूद पारी समाप्त घोषित कर दी। ‘द ऑस्ट्रेलियन’ ने लिखा है, ‘कप्तान ने समर्पण की शानदार मिसाल पेश की। ब्रैडमैन और टेलर का रिकॉर्ड बना रहेगा, लेकिन क्लार्क 21वीं सदी की सर्वश्रेष्ठ पारी का दावा कर सकता है।’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Michael Clarke, India Vs Australia, Sydney Cricket Test, माइकल क्लार्क, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, सिडनी टेस्ट