आईपीएल 2022 में अपनी तेज गेंदबाजी से सबका दिल जीतने वाले उमरान मलिक को भारत-साउथ अफ्रीका के बीच खेली गई टी20 सीरीज (IND vs SA Series) में खेलने का मौका नहीं मिला. इस महीने के अंत में भारत के आयरलैंड दौरे (Ireland vs India) के लिए उन्हें एक बार फिर से भारतीय स्क्वाड में जगह दी गई है. आईपीएल के 14 मैच में 22 विकेट के साथ मलिक सीजन के चौथे सबसे सफल गेंदबाज रहे थे. दिग्गज सुनील गावस्कर और इरफान पठान जैसे कई पूर्व क्रिकेटरों ने कहा है कि भारतीय क्रिकेट में उन्होंने मलिक (Umran Malik) जैसी प्रतिभा के खिलाड़ी कम ही देखे हैं. लेकिन 22 वर्षीय गेंदबाज को भारत (Team India) के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने का मौका कब मिलेगा इसकी उत्सुकता बनी हुई है.
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान दिलीप वेंगसरकर ने अब मलिक को प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिलने पर टिप्पणी की है.
दिलीप वेंगसरकर ने द टेलीग्राफ को कहा, "मेरे लिए टिप्पणी करना उचित नहीं है क्योंकि मैं टीम प्रबंधन का हिस्सा नहीं हूं. उमरान को तुरंत नहीं खेलाना टीम की रणनीति का हिस्सा हो सकती है. आप नहीं जानते... हो सकता है कि वो उसे सही अवसर पर खेलाने का इंतजार कर रहे हों."
* भारत के खिलाफ खेलेंगे पंत, पुजारा, बुमराह और कृष्णा, लीसेस्टरशायर के साथ चार दिन का वार्म अप मैच
* विजय माल्या के साथ दिखे क्रिस गेल, तो फैन्स ने की दी Memes की बारिश, बने ऐसे Jokes
इससे पहले वेंगसरकर ने कहा था कि मलित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के लायक है, खासकर जब भारतीय टीम घर में खेल रही हो.
वेंगसरकर ने खलीज टाइम्स से कहा था, "खेल पर हर किसी का नजरिया अलग होता है. लेकिन मुझे लगता है कि वह आईपीएल में उस तरह की गति और सटीकता दिखाने के बाद खेलने के हकदार हैं. साथ ही जब आप घर पर (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट) खेल रहे हों, तो उनके जैसे किसी को परखने का यह सही समय है."
उन्होंने कहा, "वह पिछले 10 सालों में सबसे रोमांचक प्रतिभाओं में से एक है. मुझे उम्मीद है कि वह अच्छा प्रदर्शन करेंगे क्योंकि वह बहुत फिट दिखते हैं, और उनके पास तेज गेंदबाजी की आक्रामकता है. उनके पास गति और सटीकता है. मुझे लगता है कि उसे भारत के लिए लंबे समय तक खेलने में सक्षम होना चाहिए."
दिग्गज सुनील गावस्कर ने भी जम्मू एक्सप्रेस उमरान मलिक की बड़ी तारीफ की है. उन्होंने भारत-साउथ अफ्रीका टी20आई सीरीज के दौरान कहा, "पिछली बार, मैं सोचने की कोशिश कर रहा हूं... पिछली बार जब मैं किसी भारतीय खिलाड़ी को देखकर वास्तव में उत्साहित हुआ था, वह था सचिन तेंदुलकर... जब सचिन तेंदुलकर... आप जानते हैं युवा भारतीय को. और उसके बाद मैं इसे देखकर उत्साहित हो गया हूं. उमरान मलिक."
क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं