
पांच बार के विश्व चैंपियन विश्वनाथ आनंद (viswanathan anand) ने सोमवार को शतरंज से जुड़े खिलाड़ियों को लेकर बड़ी बात कही है. आनंद ने कहा कि मुश्किल प्रतिस्पर्धा की वजह से खिलाड़ियो को अधिक मेहनत करनी पड़ रही है, जिससे पहले की तुलना में उनका करियर छोटा हो रहा है. इस दिग्गज खिलाड़ी ने कहा कि इन दिनों पहले की तुलना में ‘शारीरिक तनाव' का स्तर बहुत अधिक है और इसलिए खिलाड़ियों को शारीरिक रूप से फिट रहने की जरूरत है. आनंद ने भारतीय क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन के यू-ट्यूब कार्यक्रम ‘डीआरएस विद ऐश' पर कहा, ‘आपके जीवन की शारीरिक फिटनेस का काफी महत्व है. शारीरिक तनाव का स्तर अब बहुत अधिक है. आजकल फिटनेस पर काफी ध्यान देना होता है.' उन्होंने कहा, ‘कड़ी मेहनत के लिए बहुत ऊर्जा की जरूरत होती है. इसलिए, करियर की अवधि कम हो रही है. इसमें कोई संदेह नहीं है.'
Do watch! Was fun talking off field and off the board!A fellow Chennaite. pic.twitter.com/RshB7prRCV
— Viswanathan Anand (@vishy64theking) May 31, 2021
इस 51 साल के महान खिलाड़ी से जब युवाओं से प्रतिस्पर्धा में अनुभव के इस्तेमाल के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘युवा खिलाड़ियों के लिए आप कैसी भी परिस्थिति बनाये, वे बेहतर तरीके से उसका आंकलन करते हैं. वे रणनीतियों में बदलाव को समझते हैं. कम्प्यूटर के कारण काफी बदलाव आया है क्योंकि उससे खेल का समय कम हुआ है. इसके लिए आपको अनुभव की जरूरत होती है.'
मैरीकॉम रिकॉर्ड छठे स्वर्ण से चूकीं, कड़े मुकाबले में मिली हार
आनंद ने कहा कि महान बॉबी फिशर एक कारण है जिसकी वजह से कि कई लोगों ने शतरंज को करियर के रूप में अपनाने का फैसला किया. उन्होने कहा, ‘दूसरे कई खेलों की तरह 1970 और 80 के दशक में शतरंज में भी करियर बनने लगा था. इसके सबसे बड़े कारण बॉबी फिशर थे. सोवियत संघ में लोग पहले से ही इसे करियर के रूप में अपनाने लगे थे लेकिन फिशर के आने के बाद सभी के लिए दरवाजे खुल गये. फिशर 14 साल की उम्र में अमेरिकी शतरंज चैम्पियन बने थे और 15 साल की उम्र में उस समय के सबसे युवा ग्रैंडमास्टर थे. वह 1972 में विश्व शतरंज चैम्पियन बने थे.'
VIDEO: कुछ महीने पहले मिनी ऑक्शन में कृष्णप्पा गौतम 9.25 करोड़ रुपये में बिके थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं