
Virender Sehwag Big Statement: वीरेंद्र सहवाग मौजूदा समय में किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. टीम इंडिया की तरफ शिरकत करते हुए उन्होंने एक से बढ़कर एक करिश्माई पारियां खेली थी. जिसे लोग आज भी याद करते हैं. धुरंधर बल्लेबाज का बल्ला आईपीएल में भी जमकर गरजा था. मौजूदा समय में वह क्रिकेट से दूर क्रिकेट एक्सपर्ट और कमेंट्री करते हुए नजर आते हैं. दिग्गज खिलाड़ी ने बीते दिनों का एक वाक्या याद करते हुए लोगों के सामने दिलचस्प कहानी साझा की थी, जो बेहद ही मजेदार है. 46 वर्षीय बल्लेबाज ने 'द कपिल शर्मा शो' में उस दौरान बातचीत करते हुए बताया था कि किस एक गलती की वजह से उनके साथ पूरी टीम को हेड कोच के हाथों डंडा खाना पड़ा था.
सहवाग ने आईपीएल के दिनों की बात साझा करते हुए कहा, 'मैं दिल्ली डेयरडेविल्स (मौजूदा समय में दिल्ली कैपिटल्स) का कैप्टन था. हम लोग बेंगलुरु या चेन्नई के खिलाफ एक मुकाबला काफी बुरी तरह से हार गए थे. उस दौरान हमारे कोच थे ग्रेग शिपर्ड, जो ऑस्ट्रेलिया से थे. वो हमसे काफी नाराज और गुस्सा थे. उनका मानना था हमें हार मिली ठीक है, लेकिन इज्जत भरी हार होनी चाहिए थी. हम बहुत बेइज्जती के साथ हारे थे. जिसके बाद उनका कहना था आज कोई पार्टी में नहीं जाएगा. उसके बाद हम एक बजे पहुंचे होटल, फिर 1.30 बजे के करीब जब धीरे-धीरे पार्टी का रंग जमां तो पूरी टीम वहां मेरे समेत उस पार्टी में मौजूद थी. जिसके बाद हमारा कोच अपने हाथ में डंडा लेकर आया और सबको डंडे से मार-मारकर पार्टी से बाहर उनके कमरे तक ले गया.'
वीरेंद्र सहवाग का क्रिकेट करियर
बात करें सहवाग के क्रिकेट करियर के बारे में तो वह देश के लिए 104 टेस्ट, 251 वनडे और 19 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेलने में कामयाब रहे. इस बीच उनके बल्ले से टेस्ट की 180 पारियों में 49.34 की औसत से 8586, वनडे की 245 पारियों में 35.06 की औसत से 8273 और टी20 की 18 पारियों में 21.89 की औसत से 394 रन निकले.
बल्लेबाजी के अलावा देश के लिए वह गेंदबाजी में भी काफी कारगर रहे. टीम के लिए उन्होंने टेस्ट की 91 पारियों में 47.35 की औसत से 40 और वनडे की 146 पारियों में 40.14 की औसत से 96 विकेट चटकाए.
सहवाग का आईपीएल करियर
बात करें सहवाग के आईपीएल करियर के बारे में तो उन्होंने देश की इस प्रतिष्ठित लीग में 104 मैच खेलते हुए 104 पारियों में 27.56 की औसत से 2728 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से दो शतक और 16 अर्धशतक देखने को मिले. वहीं गेंदबाजी के दौरान उन्होंने 15 पारियों में छह सफलता प्राप्त की.
यह भी पढ़ें- वीरेंद्र सहवाग ने बताया उस कप्तान का नाम, जिसके डांटने पर सचिन, सौरव और राहुल द्रविड़ भी नहीं देते थे जवाब
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं