वीरेंद्र सहवाग ने टीम चयन को लेकर विराट कोहली के फैसलों पर सवाल उठाए हैं.
नई दिल्ली:
टीम इंडिया के कप्तान सुनील गावस्कर के बाद पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भी टीम चयन को लेकर सवाल उठाए हैं. सहवाग ने भारतीय कप्तान विराट कोहली को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने आज कहा कि विराट कोहली अगर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में असफल रहते हैं तो उन्हें खुद को अंतिम एकादश से बाहर कर लेना चाहिए.
सहवाग ने एक टीवी चैनल से कहा, ‘‘शिखर धवन को महज एक टेस्ट में विफल होने के बाद और भुवनेश्वर को बिना किसी कारण के बाहर करने के विराट कोहली के फैसले को देखते हुए अगर वह सेंचुरियन में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं तो उन्हें तीसरे टेस्ट की अंतिम एकादश से खुद को बाहर कर लेना चाहिए. ’’
यह भी पढ़ें : IND vs SA: दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 से इन दो खिलाड़ियों को हटाने पर सुनील गावस्कर ने उठाए सवाल..
उन्होंने कहा कि ‘‘भुवनेश्वर को बाहर करने का फैसला ठीक नहीं था. इशांत शर्मा को अपनी लंबाई से फायदा मिल सकता है, इससे विराट कोहली ने भुवनेश्वर कुमार के आत्मविश्वास को गिराया है. ’’
VIDEO : भारत और दक्षिण अफ्रीका का बराबरी का मुकाबला
सहवाग ने कहा, ‘‘वे किसी अन्य गेंदबाज के बदले इशांत को खिला सकते थे. भुवनेश्वर ने केपटाउन में अच्छा प्रदर्शन किया था और इस तरह से उन्हें बाहर करना उचित नहीं है.’’
सहवाग ने एक टीवी चैनल से कहा, ‘‘शिखर धवन को महज एक टेस्ट में विफल होने के बाद और भुवनेश्वर को बिना किसी कारण के बाहर करने के विराट कोहली के फैसले को देखते हुए अगर वह सेंचुरियन में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं तो उन्हें तीसरे टेस्ट की अंतिम एकादश से खुद को बाहर कर लेना चाहिए. ’’
यह भी पढ़ें : IND vs SA: दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 से इन दो खिलाड़ियों को हटाने पर सुनील गावस्कर ने उठाए सवाल..
उन्होंने कहा कि ‘‘भुवनेश्वर को बाहर करने का फैसला ठीक नहीं था. इशांत शर्मा को अपनी लंबाई से फायदा मिल सकता है, इससे विराट कोहली ने भुवनेश्वर कुमार के आत्मविश्वास को गिराया है. ’’
VIDEO : भारत और दक्षिण अफ्रीका का बराबरी का मुकाबला
सहवाग ने कहा, ‘‘वे किसी अन्य गेंदबाज के बदले इशांत को खिला सकते थे. भुवनेश्वर ने केपटाउन में अच्छा प्रदर्शन किया था और इस तरह से उन्हें बाहर करना उचित नहीं है.’’
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं