विज्ञापन
This Article is From Mar 08, 2013

सहवाग को मोहाली में मौका दिया जाना चाहिए था : सुनील गावस्कर

सहवाग को मोहाली में मौका दिया जाना चाहिए था : सुनील गावस्कर
नई दिल्ली: पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर को लगता है कि 14 मार्च से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट के लिए मोहाली की बल्लेबाजों की मुफीद पिच को ध्यान में रखते हुए वीरेंद्र सहवाग को एक और मौका दिया जाना चाहिए था।

गावस्कर ने कहा, मोहाली में गेंद अच्छी तरह बल्ले पर आती है और सहवाग ऐसे विकेट पर बल्लेबाजी करना पसंद करता है। इसलिए मुझे लगता है कि उसे तीसरे टेस्ट के लिए मोहाली में एक और मौका दिया जाना चाहिए। उनकी राय है कि खराब फॉर्म में चल रहा सहवाग वापसी करेगा।

उन्होंने कहा, मुझे नहीं लगता कि उसके लिए सब कुछ खत्म हो गया है। उसने इंग्लैंड के खिलाफ सत्र की शुरुआत में 100 रन बनाए, इसके बाद उन्होंने दो अर्धशतक भी जमाए। उन्होंने ‘एनडीटीवी’ से कहा, मुझे नहीं लगता कि वह पूरी तरह से फार्म से बाहर है। सहवाग का बचाव करते हुए गावस्कर ने कहा, वह शानदार गेंदों पर आउट हो रहा है। वह हैदराबाद में एक खूबसूरत गेंद पर आउट हुआ जबकि चेन्नई में अतिरिक्त तेजी से विकेट गंवा बैठा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
वीरेन्द्र सहवाग, सुनील गावस्कर, क्रिकेट न्यूज, Virender Sehwag, Cricket News, Sunil Gavaskar
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com