विज्ञापन
This Article is From Nov 05, 2017

Happy Birthday Virat Kohli : चेहरे और कपड़ों पर पोता गया केक, मुस्कुराते रहे विराट कोहली

उनके चेहरे पर पोते हुए केक को देखकर समझा जा सकता है कि साथी क्रिकेटर्स ने ही नहीं बल्कि खुद उन्होंने भी खूब मजे किए.

Happy Birthday Virat Kohli : चेहरे और कपड़ों पर पोता गया केक, मुस्कुराते रहे विराट कोहली
विराट कोहली का 5 नवंबर को जन्मदिन है..
नई दिल्ली: अपने खेल की बदौलत करोड़ों लोगों को अपना प्रशंसक बनाने वाले विराट कोहली का आज जन्मदिन है तो जाहिर सी बात है कि जश्न तो रात 12 बजे से शुरू हो ही गया होगा. खेल में कमाई के मामले में फोर्ब्स की सूची में टॉप 10 में शामिल विराट कोहली ने जन्मदिन की मस्ती भी शानदार तरीके से की. उन्होंने ट्विटर पर 4 और 5 तारीख की रात को बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें पोस्ट कीं. उनके चेहरे पर पोते हुए केक को देखकर समझा जा सकता है कि साथी क्रिकेटर्स ने कैसे खूब मजे किए होंगे...
 
virat kohli
 
 
virat kohli
 
 
virat kohli


कोहली को सचिन के बाद टीम इंडिया का दूसरा बड़ा बल्‍लेबाज माना जाता है. कई मामलों में भारत के इन दोनों खिलाड़ी में समानता है. विराट कोहली को बचपन में उनके कोच अजीत चौधरी ने चीकू का नाम दिया है. विराट इस समय एक दर्जन से ज्‍यादा ब्रांड्स का प्रमोशन करते हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: