विज्ञापन
This Article is From Jun 24, 2016

जानिए, टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने कोच अनिल कुंबले का कैसे किया स्वागत...

जानिए, टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने कोच अनिल कुंबले का कैसे किया स्वागत...
ऐसा माना जा रहा था कि विराट कोहली, अनिल कुंबले को नहीं बल्कि किसी अन्य को कोच के रूप में देखना चाहते हैं, लेकिन उन्होंने इन खबरों को झुठलाते हुए कुंबले के नाम की घोषणा के कुछ ही घंटों बाद ट्वीट करके उनका स्वागत किया। उन्होंने यह भी कहा कि कुंबले के दिशानिर्देश में वह टीम को काफी आगे ले जाने की सोच रहे हैं।

कुंबले को एक साल के लिए टीम इंडिया का हेड कोच बनाए जाने पर कोहली ने ट्विटर पर लिखा, 'अनिल कुंबले सर का हार्दिक स्वागत है। आपके साथ काम करने को उत्सुक हूं। आपके साथ भारतीय क्रिकेट को देने के लिए कई अहम चीजें रहेंगी।'
इस पर कुंबले ने भी देर नहीं लगाई और विराट को धन्यवाद देते हुए कहा, 'वह उनके व भारतीय टीम के साथ काम करने को उत्सुक हैं।'
 
पूर्व खिलाड़ी संजय मांजरेकर ने लिखा, 'भारतीय टीम को एक ऐसा कोच मिला है, जो पूरी लगन से अपना काम करेगा। अनिल कुंबले के काम करने का यही तरीका है।'
 
गौरतबल बै कि पूर्व कप्तान अनिल कुंबले ने टीम इंडिया के मुख्य कोच की रेस में टीम डायरेक्टर रहे रवि शास्त्री समेत ऑस्ट्रेलियाई टॉम मूडी और स्टुअर्ट लॉ सहित 57 पूर्व खिलाड़ियों को पीछे छोड़ा है।

कुंबले के चयन के साथ ही लंबे समय से चले आ रहे कोच पद के संस्पेंस का अंत हो गया। इस बीच कुछ खिलाड़ियों ने उन्हें एक साल का कार्यकाल दिए जाने पर नाराजगी जताई है। पूर्व क्रिकेटर गुंडप्पा विश्वनाथ ने बोर्ड की आलोचना करते हुए कहा है कि उन्हें सिर्फ एक साल के लिए कोच क्यों बनाया गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अनिल कुंबले, विराट कोहली, संजय मांजरेकर, टीम इंडिया कोच, Anil Kumble, Virat Kohli, Sanjay Manjrekar, Team India Coach, Team India Cricket Coach
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com