ऐसा माना जा रहा था कि विराट कोहली, अनिल कुंबले को नहीं बल्कि किसी अन्य को कोच के रूप में देखना चाहते हैं, लेकिन उन्होंने इन खबरों को झुठलाते हुए कुंबले के नाम की घोषणा के कुछ ही घंटों बाद ट्वीट करके उनका स्वागत किया। उन्होंने यह भी कहा कि कुंबले के दिशानिर्देश में वह टीम को काफी आगे ले जाने की सोच रहे हैं।
कुंबले को एक साल के लिए टीम इंडिया का हेड कोच बनाए जाने पर कोहली ने ट्विटर पर लिखा, 'अनिल कुंबले सर का हार्दिक स्वागत है। आपके साथ काम करने को उत्सुक हूं। आपके साथ भारतीय क्रिकेट को देने के लिए कई अहम चीजें रहेंगी।'
इस पर कुंबले ने भी देर नहीं लगाई और विराट को धन्यवाद देते हुए कहा, 'वह उनके व भारतीय टीम के साथ काम करने को उत्सुक हैं।'
पूर्व खिलाड़ी संजय मांजरेकर ने लिखा, 'भारतीय टीम को एक ऐसा कोच मिला है, जो पूरी लगन से अपना काम करेगा। अनिल कुंबले के काम करने का यही तरीका है।'
गौरतबल बै कि पूर्व कप्तान अनिल कुंबले ने टीम इंडिया के मुख्य कोच की रेस में टीम डायरेक्टर रहे रवि शास्त्री समेत ऑस्ट्रेलियाई टॉम मूडी और स्टुअर्ट लॉ सहित 57 पूर्व खिलाड़ियों को पीछे छोड़ा है।
कुंबले के चयन के साथ ही लंबे समय से चले आ रहे कोच पद के संस्पेंस का अंत हो गया। इस बीच कुछ खिलाड़ियों ने उन्हें एक साल का कार्यकाल दिए जाने पर नाराजगी जताई है। पूर्व क्रिकेटर गुंडप्पा विश्वनाथ ने बोर्ड की आलोचना करते हुए कहा है कि उन्हें सिर्फ एक साल के लिए कोच क्यों बनाया गया है।
कुंबले को एक साल के लिए टीम इंडिया का हेड कोच बनाए जाने पर कोहली ने ट्विटर पर लिखा, 'अनिल कुंबले सर का हार्दिक स्वागत है। आपके साथ काम करने को उत्सुक हूं। आपके साथ भारतीय क्रिकेट को देने के लिए कई अहम चीजें रहेंगी।'
Heartiest welcome to @anilkumble1074 Sir. Look forward to your tenure with us. Great things in store for Indian Cricket with you
— Virat Kohli (@imVkohli) 23 जून 2016
इस पर कुंबले ने भी देर नहीं लगाई और विराट को धन्यवाद देते हुए कहा, 'वह उनके व भारतीय टीम के साथ काम करने को उत्सुक हैं।'
Thanks @imVkohli looking forward to working with you and team India https://t.co/X39qp7WDKj
— Anil Kumble (@anilkumble1074) June 23, 2016
पूर्व खिलाड़ी संजय मांजरेकर ने लिखा, 'भारतीय टीम को एक ऐसा कोच मिला है, जो पूरी लगन से अपना काम करेगा। अनिल कुंबले के काम करने का यही तरीका है।'
The Indian cricket team now has a coach who will put his heart & soul in the job. Anil Kumble knows no other way of working.
— Sanjay Manjrekar (@sanjaymanjrekar) June 23, 2016
गौरतबल बै कि पूर्व कप्तान अनिल कुंबले ने टीम इंडिया के मुख्य कोच की रेस में टीम डायरेक्टर रहे रवि शास्त्री समेत ऑस्ट्रेलियाई टॉम मूडी और स्टुअर्ट लॉ सहित 57 पूर्व खिलाड़ियों को पीछे छोड़ा है।
कुंबले के चयन के साथ ही लंबे समय से चले आ रहे कोच पद के संस्पेंस का अंत हो गया। इस बीच कुछ खिलाड़ियों ने उन्हें एक साल का कार्यकाल दिए जाने पर नाराजगी जताई है। पूर्व क्रिकेटर गुंडप्पा विश्वनाथ ने बोर्ड की आलोचना करते हुए कहा है कि उन्हें सिर्फ एक साल के लिए कोच क्यों बनाया गया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अनिल कुंबले, विराट कोहली, संजय मांजरेकर, टीम इंडिया कोच, Anil Kumble, Virat Kohli, Sanjay Manjrekar, Team India Coach, Team India Cricket Coach