विज्ञापन
This Article is From May 11, 2024

गंभीर के सामने रोने लगा KKR का Fan, जो गौतम करते हैं डिजर्व, आपने खिलाड़ी और फैन का देखा इमोशनल VIDEO?

Gautam Gmbhir, Chhor Kar Mat Jaiyega: कोलकाता के साथ गंभीर के एक बार फिर से जुड़ने पर फैंस काफी खुश हैं. हालांकि, उनको डर है कि कहीं वह दोबारा उनका साथ नहीं छोड़ दें.

गंभीर के सामने रोने लगा KKR का Fan, जो गौतम करते हैं डिजर्व, आपने खिलाड़ी और फैन का देखा इमोशनल VIDEO?
Gautam Gmbhir

Gautam Gmbhir, Chhor Kar Mat Jaiyega: कोलकाता नाईट राइडर्स के लिए गौतम गंभीर ने क्या किया है यह किसी को बताने की जरूरत नहीं है. गंभीर की ही अगुवाई में केकेआर की टीम अबतक 2 बार खिताब पर कब्जा जमाने में कामयाब हुई है. बीच में मैनेजमेंट के साथ उनकी जरुर थोड़ी बहुत खटपट हुई थी. जिसके बाद वह दूसरी टीम में चले गए. इसके बाद केकेआर के हालात कैसे रहे इससे हर कोई अच्छी तरह वाकिफ है. एक बार फिर गंभीर को केकेआर की टीम ने अपने साथ जोड़ा है. उनके आते ही फिर से केकेआर की टीम नए रंग में रंगी हुई नजर आ रही है. टीम के उम्दा प्रदर्शन का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि टूर्नामेंट के 59 मुकाबले बीत जाने के बाद केकेआर की टीम 16 (+1.453) अंकों के साथ अंकतालिका में टॉप पर काबिज है और खिताब उठाने के मामले में सबसे आगे चल रही है.

गंभीर के लिए केकेआर के फैंस का छलका दर्द 

कोलकाता के साथ गंभीर के एक बार फिर से जुड़ने पर फैंस काफी खुश हैं. हालांकि, उनको डर है कि कहीं वह दोबारा उनका साथ नहीं छोड़ दें. केकेआर की टीम ने गंभीर का एक वीडियो अपने आधिकारिक एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट से साझा किया है. इस वीडियो में एक फैंस गंभीर के साथ अपनी दिल की बात कहता हुआ नजर आ रहा है.

वीडियो में फैंस के मुंह से कहते हुए सुना जा सकता है, 'मैं आपका एक बहुत बड़ा खेल प्रशंसक हूं. मैं बस आपसे कहना चाहता हूं. आप हमें छोड़ कर और मत जाईयेगा. आपके जाने से हमें बहुत तकलीफ हुआ था. यह मैं आपको समझा नहीं सकता हूं. मैं अपने दर्द को एक बंगाली गाने के माध्यम से बता रहा हूं.'

फैंस ने इस दौरान एक बेहद ही इमोशनल गाने के माध्यम से अपने दर्द को बयां किया. उसके दर्द का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जब वह अपनी बातें कह रहा था और गा रहा था तब उसके आंखों में आंसू थे. 

फैंस ने गाने के बाद कहा, 'आप हमारे दिल हैं. हम आपको अपने दिल में रखते हैं. आप हमें छोड़कर कभी मत जाना. हमें तकलीफ नहीं दीजिए सर. हम आपको कभी छोड़ना नहीं चाहते हैं.' जिसके बाद गंभीर कुछ बोल नहीं पाए. उनके मुंह से केवल एक शब्द निकला. थैंक यू.

यह भी पढ़ें- IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स को लगा बड़ा झटका, ऋषभ पंत हुए सस्पेंड, लगा लाखों का जुर्माना

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com