Virat Kohli, Australia vs India: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का रोमांच अपने चरम पर है. टूर्नामेंट का चौथा मुकाबला 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है. जहां बॉक्सिंग डे टेस्ट के दौरान विराट कोहली और सैम कोंस्टास आपस में उलझ गए. कोहली की गलती को देखते हुए उनके मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है. भारतीय सुपरस्टार ने भी अपनी गलती को स्वीकार कर लिया है. कोहली-कोंस्टास विवाद को बीते करीब दो दिन हो गए हैं, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई मीडिया विराट कोहली पर कटाक्ष करने से अब भी नहीं थक रही है. वहां के एक टैब्लॉइड ने जो हाल ही में उन्हें 'किंग' करार दिया था. अब उन्हें खलनायक के रूप में दर्शा रही है.
मेलबर्न टेस्ट के पहले दिन ही विराट कोहली अपने साथी खिलाड़ियों के पास जाते दौरान सैम कोंस्टास से टकरा गए थे. इस दौरान उनका कंधा विपक्षी खिलाड़ी से लगा था. उसके बाद दोनों खिलाड़ियों के बीच हल्की बातचीत हुई, लेकिन मामला ज्यादा बढ़ता. उससे पहले मैदानी अंपायरों ने बीच बचाव करते हुए खेल को आगे बढ़ाने का कार्य किया.
फैंस और खिलाड़ी तो उस मुद्दे को भूल गए हैं, लेकिन लगता है कि वहां कि मीडिया अभी इससे नहीं उबरी है. ऑस्ट्रेलियाई टैबलॉयड 'संडे टाइम्स' ने कोंस्टास की तस्वीर का इस्तेमाल करते हुए जो शीर्षक दिया है. उसमें लिखा है, 'विराट आई एम योर फादर'.
विवरण में आगे लिखा गया है, 'देश का युवा सितारा जिसने कोहली और भारतीयों को हिलाकर रख दिया है. वह ऑस्ट्रेलियाई टीम को वापस पटरी पर लाने के लिए तैयार है.'
फैंस ने की आलोचना
हालांकि, फैंस ऑस्ट्रेलियाई टैब्लॉइड की आलोचना कर रहे हैं. उनका मानना है कि आधुनिक युग के सबसे महान बल्लेबाजों में से एक माने जाने वाले कोहली का अनादर सही नहीं है. यह पहली बार नहीं है जब ऑस्ट्रलियाई फैंस या मीडिया की तरफ से विराट कोहली की आलोचना की गई है. इससे पहले वेस्ट ऑस्ट्रेलियन ने 'क्लाउन' और 'कर्मा' जैसे शीर्षक से उनको निचा दिखाने का कार्य किया था.
एक क्रिकेट प्रशंसक ने अपने दिल की बात साझा करते हुए लिखा है, 'आप लोगों का स्तर बहुत निचे गिर गया है. आप लोग ना केवल कोहली का अपमान कर रहे हैं, बल्कि अपनी इन हरकतों की वजह से 19 वर्षीय खिलाड़ी के प्रति नफरत भी फैला रहे हैं.'
वहीं एक अन्य यूजर्स ने अपनी दिल की बात साझा करते हुए लिखा है, 'सब कुछ ठीक था, लेकिन यह... यह बहुत घिनौना है. कुछ शर्म कीजिए.'
यह भी पढ़ें- 'पूरी तरह से तैयार हूं...', उस्मान ख्वाजा लेने जा रहा हैं संन्यास? जानें रिटायरमेंट पर क्या कुछ कहा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं