Usman Khawaja Makes Retirement Admission: अनुभवी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर के संन्यास लेने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में उस्मान ख्वाजा से काफी उम्मीद है, लेकिन अबतक वह उन उम्मीदों पर कुछ खास नहीं उतरे हैं. मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी को छोड़ दें तो शेष बचे सभी पारियों में वह बल्ले से नाकाम साबित ही हुए हैं. जिसके बाद उनके संन्यास लेने की खबरें सामने आने लगी हैं. लोग कयास लगा रहे हैं कि जल्द ही वह रिटायरमेंट की घोषणा कर सकते हैं. कयासों के दौर के बीच ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने खुद अपने संन्यास पर अब बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है कि वह तब तक खेलते रहेंगे जब तक ऑस्ट्रेलिया को उनकी जरूरत है और वह टीम के लिए योगदान देने में सक्षम रहेंगे.
एबीसी रेडियो के साथ हुई बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, 'इसकी (संन्यास) कोई निश्चित तारीख नहीं है. यह किसी न किसी दिन होगा, लेकिन कब यह मुझे नहीं अभी नहीं पता है. मैं उस चीज का विरोध नहीं करता हूं.'
ख्वाजा ने कहा, 'मैं यथार्थवादी हूं. मैं अपने करियर के शुरुआत की तुलना में अंत के ज्यादा करीब हूं. टीम के मुख्य कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड और चयनकर्ता जॉर्ज बेली के साथ मेरे मधुर संबंध हैं.'
उन्होंने कहा, 'मैं तब तक (ऑस्ट्रेलियाई टीम में) यहां मौजूद हूं जब तक टीम को मेरी जरूरत है और व्यक्तिगत तौर पर लगता है कि मैं अपनी टीम के लिए बेहतर प्रदर्शन कर सकता हूं.'
उन्होंने बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, 'यही बात उनके (टीम मैनेजमेंट) ऊपर भी लागू होती है. जब तक उन्हें लगता है कि मैं योगदान दे सकता हूं और अच्छा प्रदर्शन कर सकता हूं. मैं टीम का अभिन्न अंग हूं. मैं टीम के लिए खेल रहा हूं.'
ख्वाजा के मुताबिक सभी क्रिकेटर के जीवन में एक दिन ऐसा आता है जब वह टीम का साथ छोड़ देते हैं, या मैनेजमेंट उनसे आगे बढ़ने का फैसला लेती है. वह दोनों परिस्थितियों के लिए तैयार हैं. उनके मुताबिक, 'चाहे जो भी हो, मैं इसके लिए पूरी तरह से तैयार हूं.'
यह भी पढ़ें- जसप्रीत बुमराह ने ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाकर वर्ल्ड क्रिकेट में मचाई खलबली, अनिल कुंबले का वर्चस्व खत्म
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं