विज्ञापन

KKR vs RCB: विराट कोहली के लिए खतरा हैं केकेआर के ये 2 स्पिनर, जब-जब हुई टक्कर, तब-तब दिया दर्द

Virat Kohli Performance Against Varun Chakravarthy And Sunil Narine In IPL: विराट कोहली का प्रदर्शन वरुण चक्रवर्ती और सुनील नरेन के खिलाफ अबतक कुछ खास नहीं रहा है. ऐसे में जब वह आज इन दोनों स्पिनरों के खिलाफ मैदान में उतरेंगे तो इनके बीच की प्रतिद्वंद्विता देखना काफी दिलचस्प रहेगा.

KKR vs RCB: विराट कोहली के लिए खतरा हैं केकेआर के ये 2 स्पिनर, जब-जब हुई टक्कर, तब-तब दिया दर्द
Virat Kohli

Virat Kohli Performance Against Varun Chakravarthy And Sunil Narine In IPL: क्रिकेट प्रेमियों के इंतजार का पल समाप्त हो चुका है. आईपीएल 2025 का आगाज आज (22 मार्च) से हो रहा है. उद्घाटन मुकाबले में पिछले साल की विजेता कोलकाता नाईट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम आमने-सामने है. मैच के दौरान सभी की निगाहें आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के ऊपर टिकी रहेगी. वैसे तो देश की प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में कोहली का बल्ला जमकर चला है. मगर हाल के वर्षों में वह स्पिनरों के खिलाफ जूझते हुए नजर आए हैं. ऐसे में मैच के दौरान ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि वह केकेआर के स्टार स्पिनर वरुण चक्रवर्ती और सुनील नरेन का सामना कैसे करते हैं. (KKR vs RCB LIVE Score)

वरुण चक्रवर्ती के खिलाफ विराट कोहली का प्रदर्शन 

आईपीएल की पहचान दुनिया भर में एक तेज तर्रार खेल के रूप में है. यहां बल्लेबाजों के बल्ले से खूब छक्के-चौके निकलते हैं. कोहली खुद इसके गवाह हैं. यहां उन्होंने अपना आतिशी खेल दिखाते हुए खूब रन बटोरे हैं. मगर चक्रवर्ती के खिलाफ उनका बल्ला अबतक बंधा हुआ ही नजर आता है. देश की प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में उन्होंने वरुण चक्रवर्ती के सामने अबतक कुल 39 गेंदों का सामना किया है. इस दौरान उनके बल्ले से 40.00 की औसत से केवल 40 रन जी निकले हैं. इस बीच वह एक बार शिकार भी हुए हैं. 

अन्य गेंदबाजों के खिलाफ छक्के-चौकों की बरसात करने वाले विराट कोहली आईपीएल में वरुण के खिलाफ मुश्किल से दो चौके और एक छक्का लगा पाए हैं. मैच के दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी कुछ खास नहीं हैं. वरुण के खिलाफ उन्होंने 102.6 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं.

विराट कोहली और सुनील नरेन की प्रतिद्वंद्विता

वरुण चक्रवर्ती की तरह ही सुनील नरेन के खिलाफ भी विराट कोहली का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. आईपीएल के इतिहास में विराट कोहली ने अबतक सुनील नरेन के खिलाफ कुल 118 गेंदों का सामना किया है. इस बीच 31.08 की औसत से 127 रन बना पाए हैं. इस दौरान नरेन ने उन्हें चार बार आउट किया है. 

विराट कोहली ने आईपीएल के इतिहास में सुनील नरेन के खिलाफ खबर लिखे जाने तक दो छक्के और 10 चौके लगाए हैं. इसके अलावा 43 गेंदे डॉट खेली हैं. आईपीएल में नरेन के खिलाफ कोहली का स्ट्राइक रेट 107.6 का है. 

यह भी पढ़ें- Hassan Nawaz: बाबर आजम नहीं दुनिया अब हसन नवाज को करेगी याद, 22 वर्षीय स्टार पाकिस्तान क्रिकेट के इतिहास में हो गया अमर

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: