
Hassan Nawaz Broke Babar Azam Fastest Century In T20 Internationals For Pakistan: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच जारी पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का तीसरा मुकाबला शुक्रवार (21 मार्च 2025) को ऑकलैंड में खेला गया. जहां पाकिस्तानी टीम हसन नवाज के विस्फोटक बल्लेबाजी के बदौलत 24 गेंद शेष रहते नौ विकेट से बाजी मारने में कामयाब रही. विपक्षी टीम न्यूजीलैंड की तरफ से मिले 205 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए हसन नवाज ने कुल 45 गेंदों का सामना किया. इस बीच 233.33 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 105 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से 10 चौके और सात खूबसूरत छक्के निकले.
हसन नवाज के अलावा तीसरे टी20 मुकाबले में पाकिस्तानी कप्तान सलमान आगा ने भी खूब रंग जमाया. तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने कुल 31 गेंदों का सामना किया. इस बीच 164.52 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 51 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से छह चौके और दो छक्के निकले. इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा नवाज के साथी सलामी बल्लेबाज मोहम्मद हारिस ने 20 गेंदों में 41 रनों की पारी खेली.
This upper cut from Hassan nawaz was just a class!#PAKvNZ
— Tehseen Qasim (@Tehseenqasim) March 21, 2025
pic.twitter.com/dG2CyYZO4o
हसन नवाज ने तोड़ा बाबर आजम का रिकॉर्ड
मैच के दौरान हसन नवाज ने महज 44 गेंदों में शतक जड़ा. इसके साथ वह पाकिस्तान की तरफ से टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज भी बन गए हैं. 22 वर्षीय बल्लेबाज से पहले यह खास उपलब्धि बाबर आजम के नाम दर्ज थी. जिन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 49 गेंदों में शतक जड़ा था. मगर अब नवाज ने उनको पीछे छोड़ते हुए यह बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है.
First maiden Hundred by Hassan Nawaz in international cricket just in 3 matches 🏏❤️
— 𝐈𝐬𝐦𝐚𝐢𝐥 𝐁𝐚𝐥𝐨𝐜𝐡 (@IsmailBaloch804) March 21, 2025
. pic.twitter.com/yQ4mui1xC0
जैकब डफी ही चटका पाए एक विकेट
न्यूजीलैंड की तरफ से एक मात्र सफल गेंदबाज जैकब डफी रहे. उन्होंने अपनी टीम के लिए कुल तीन ओवरों की गेंदबाजी की. इस बीच 37 रन खर्च करते हुए मोहम्मद हारिस के रूप में सफलता प्राप्त की. उनके अलावा अन्य गेंदबाज विकेट के लिए तरसते हुए ही नजर आए.
204 रन बनाने में कामयाब हुई थी न्यूजीलैंड
इससे पहले ऑकलैंड में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम 19.5 ओवरों में अपने सभी विकेट खोते हुए 204 रन बनाने में कामयाब हुई थी. टीम के लिए सर्वोच्च स्कोरर 30 वर्षीय बल्लेबाज मार्क चैपमैन रहे. उन्होंने तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए कुल 44 गेंदों का सामना किया. इस बीच 213.64 की स्ट्राइक रेट से 94 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से 11 चौके और चार बेहतरीन छक्के निकले.
हारिस रऊफ रहे सबसे सफल गेंदबाज
पाकिस्तान की तरफ से तीसरे टी20 मुकाबले में सबसे सफल गेंदबाज हारिस रऊफ रहे. जिन्होंने कुल चार ओवरों की गेंदबाजी करते हुए तीन सफलता प्राप्त की. उनके अलावा शाहीन अफरीदी, अबरार अहमद और अब्बास अफरीदी ने क्रमशः दो-दो, जबकि शादाब खान ने एक विकेट चटकाए.
यह भी पढ़ें- IPL 2008 से 2025 तक: वो नौ दिग्गज जिन्होंने पहले सीजन से अबतक नहीं छोड़ा मैदान
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं