
IPL 2024 RCB: दिल्ली कैपिटल्स (Delhi capital) ने अहम मैच में लखनऊ सुपरजायंट्स ( Lucknow Super Giants ) को हराकर आरसीबी के फैन्स को खुश होने का मौका मिल गया है. आरसीबी के लिए अब प्लेऑफ में पहुंचना है तो अपना आखिरी मैच बड़े अतंर के साथ जीतना होगा. यही कारण है कि जैसे ही दिल्ली ने लखनऊ को हराया, वैसे ही सोशल मीडिया पर आरसीबी के फैन्स की खुशी का ठिकाना न रहा. यही नहीं कुछ फैन्स ने कोहली और एबी डीविलियर्स का एक पुराना वीडियो भी शेयर किया जिसमें दोनों खिलाड़ी जमकर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो पर फैन्स खूब लाइक कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर फैन्स मीम्स शेयर कर अपनी खुशी भी जाहिर कर रहे हैं. आरसीबी फैन्स को अब भरोसा हो चला है कि बेंगलुरु की टीम अपने आखिरी लीग मैच में कमाल करेगी और सीएसके को बड़े अंतर से हराने में सफल रहेगी.
ये भी पढ़े- विवियन रिचर्ड्स ने की भविष्यवाणी, इस टीम को बताया T20 World Cup 2024 का विजेता
बता दें कि आरसीबी ने हाल के समय में लगातार 5 मैच जीते हैं जिसके कारण टीम के प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना बनी हुई है. दरअसस आईपीएल के पहले फेज में आरसीबी को 7 मैच में केवल एक मैच में जीत मिली थी लेकिन इसके बाद टीम आरसीबी ने गजब का उलटफेर किया और इस समय प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है. (Virat Kohli old Viral video
Everything is going according to the script.
— Sohel. (@SohelVkf) May 14, 2024
CSK pans already started praying for a washout 😭 .
RCB fans just pray for a full match that's all .pic.twitter.com/ucWzQylOdQ
RCB fans when any team's result benifits them to qualify for top 4 #DCvsLSGpic.twitter.com/8lKVSjZV23
— Desi Bhayo (@desi_bhayo88) May 14, 2024
Team RCB on DC's win over LSG 😂#DCvsLSGpic.twitter.com/7vdBMoa5Qf
— Desi Bhayo (@desi_bhayo88) May 14, 2024
आरसीबी कैसे कर सकती है प्लेऑफ में क्वालीफाई
सीएसके के खिलाफ मैच में बड़े अंतर से जीत के अलावा आरसीबी को चाहेगी कि उनका एनआरआर (NRR) प्लेऑफ़ में चौथे स्थान के लिए प्रतिस्पर्धा करने वाली अन्य टीमों से बेहतर हो. आरसीबी इसके अलावा ये भी उम्मीद करेंगे कि SRH अपने दोनों मैच हार जाए या LSG अपना आखिरी मैच बड़े अंतर से जीतने में असफल रहे. जिससे आरसीबी को नेट रन रेट का फायदा मिल सके. आरसीबी के लिए एक ही समीकरण है कि उसे सीएसके को बड़े अंतर से हराना होगा और दूसरी टीमों के परिणाम पर निर्भर रहना होगा.
इस सीजन विराट कोहली ने किया है कमाल
इस सीजन कोहली ने कमाल की बल्लेबाजी की है. कोहली आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. विराट ने अबतक 13 मैच में 661 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक भी शामिल है. इसके अलावा किंग कोहली ने 5 अर्धशतकीय पारी भी खेली है. अब जब कोहली फॉर्म में हैं तो देखना होगा कि करो या मरो वाले मैच में उनके बल्ले से कितने रन निकलते हैं.
ये भी पढ़े- शाहीन अफरीदी ने रचा इतिहास, इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसा धमाका कर विश्व क्रिकेट में मचाई खलबली
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं