विज्ञापन
This Article is From Nov 25, 2022

Viral Video: दिवाने फैन ने Virat Kohli से मिलने का सपना किया सच, कहानी जानकर दिल खुश हो जाएगा

इंस्टाग्राम यूजर कपिल द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में दिखा जा सकता है कि कैसे वह अपने दोस्तों के साथ विराट कोहली (Virat Kohli) से मिलने के लिए बाइक पर सुबह करीब 6 बजे निकले. वीडियो के अनुसार, इन लोगों को सूचना मिली कि कोहली नैनीताल (Virat Kohli In Uttarakhand) के पास अल्मोड़ा रोड पर प्रसिद्ध खैंची धाम मंदिर जा रहे है.

Viral Video: दिवाने फैन ने Virat Kohli से मिलने का सपना किया सच, कहानी जानकर दिल खुश हो जाएगा
Virat Kohli in Uttarakhand

Viral Video: क्रिकेट के फैंस के बीच विराट कोहली (Virat Kohli) को एक आदर्श माना जाता है, जो खेल के प्रति अपने प्यार को बहुत गंभीरता से लेते हैं. उनके डाई हार्ट फैंस (Virat Kohli Fans) ने उनसे मिलने के लिए अतीत में कई प्रयास किए हैं - कुछ ने उस देश की यात्रा की जहां वह खेल रहे थे, जबकि अन्य ने अपने होटल की लॉबी में लंबे समय तक स्टार क्रिकेटर का इंतजार किया. लेकिन, उत्तराखंड (Virat Kohli In Uttarakhand) में एक फैन अपने फेवरेट क्रिकेटर से एक मंदिर के बाहर मिला, जब कोहली हाल ही में अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और बेटी वामिका के साथ छुट्टियां मनाने वहां गए हुए थे.

इंस्टाग्राम यूजर कपिल द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में दिखा जा सकता है कि कैसे वह अपने दोस्तों के साथ क्रिकेटर से मिलने के लिए बाइक पर सुबह करीब 6 बजे निकले. वीडियो के अनुसार, इन लोगों को सूचना मिली कि कोहली नैनीताल के पास अल्मोड़ा रोड पर प्रसिद्ध खैंची धाम मंदिर जा रहे है.

इस वायरल वीडियो में लिखा है, "हम वहां पहुंचे, हमें कुछ पता नहीं था, हम स्थानीय लोगों से विराट के दौरे के बारे में पूछ रहे थे और हर कोई हमें अलग-अलग कहानियां सुना रहा था. कुछ ने कहा कि वह मंदिर के अंदर हैं. किसी ने कहा कि वो सुबह 5 बजे आए तो हमने 10 बजे तक इंतजार करने का फैसला किया."

आखिरकार लंबे इंतजार के बाद वो कोहली से मिल पाए और उनके साथ सेल्फी खिंचवाई. पूर्व भारतीय कप्तान को स्थानीय लोगों ने घेर रखा था, उस दौरान क्रिकेटर ने उनसे बातचीत भी की. कोहली ने लोगों से यह भी कहा कि वो कार में आराम कर रही उनकी बेटी (Virat Kohli Daughter) की तस्वीरें या वीडियो न लें.

वीडियो के कैप्शन में लिखा है, "जिस दिन मैं विराट कोहली, अनुष्का शर्मा से मिला, 17.11.22."

A post shared by Kapil🧃 (@kapiljpeg)

इंस्टाग्राम पर शेयर किए जाने के बाद से इस क्लिप को 3.1 मिलियन से अधिक बार देखा गया और 4.5 लाख लाइक्स मिल चुके हैं.

इसी तरह का अनुभव शेयर करते हुए एक उत्साही यूजर ने कमेंट किया, "मुझे याद है कि मैं 13 मार्च 2021 को लखनऊ एयरपोर्ट पर विराट से मिला था.. हालांकि मैंने मैच के टिकट खरीदे थे लेकिन कोविड के कारण मैच रद्द हो गया... मैं बहुत परेशान था लेकिन मेरे पिता ने एयरपोर्ट अथॉरिटी में किसी से बात करके व्यवस्था की और आखिरकार मुझे पूरी टीम इंडिया से मिलने का मौका मिला और उस दिन को मैं कभी नहीं भूल सकता..”

कपिल ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ और वीडियो के जरिए विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए अपनी दिवानगी शेयर की है.

World Cup Super League के टेबल पर कहां खड़ी है टीम IND, NZ से हार के बाद क्या है पोजिशन

FIFA World Cup: ईरान ने वेल्स को 2-0 से हराकर चौंकाया, एक्स्ट्रा टाइम में दागे दोनों गोल

FIFA WC, Wales vs Iran: ईरानी खिलाड़ियों ने मैच से पहले गाया अपना राष्ट्रगान, पिछले मैच में किया था इंकार

FIFA WC 2022: Brazil ने Serbia को 2-0 से दी मात, तस्वीरों में देखें फैन्स का रिएक्शन

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com