विज्ञापन
This Article is From Nov 25, 2022

IND vs NZ 1st ODI: शिखर धवन ने बताया हार का कारण, Tom Latham के खिलाफ यहां हुई बड़ी गलती

NZ vs IND: भारतीय कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने मैच के बाद पुरस्कार समारोह में कहा, “लेथम ने हमारी शॉट गेंदबाजी का फायदा उठाया और मैच को हमारी पकड़ से दूर ले गए. उन्होंने 40 ओवर में चार बाउंड्री (पांच) लगाकर मैच का रुख अपनी ओर कर लिए. इस ओवर से पहले हम मैच में बने हुए थे.”

IND vs NZ 1st ODI: शिखर धवन ने बताया हार का कारण, Tom Latham के खिलाफ यहां हुई बड़ी गलती
New Zealand vs India

IND vs NZ 1st ODI: भारतीय कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) का मानना है कि उनके गेंदबाज अपनी योजनाओं को अंजाम देने में विफल रहे और उन्होंने टॉम लाथम (Tom Latham) जैसे आक्रामक बल्लेबाज को काफी शॉर्ट गेंदबाजी की. लाथम (नाबाद 145 रन) ने इसका फायदा उठाते हुए शुक्रवार को ऑकलैंड में करियर का सर्वश्रेष्ठ वनडे स्कोर बनाकर टीम को जीत दिला दी. लाथम ने 104 गेंद में नाबाद 145 रन बनाए और कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) (98 गेंद में नाबाद 94) के साथ चौथे विकेट के लिए 221 रन की अटूट साझेदारी कर भारत के सात विकेट पर 306 रन के स्कोर को बौना साबित कर दिया. न्यूजीलैंड ने 17 गेंद शेष रहते हुए मैच जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त कायम कर ली. सीरीज का दूसरा मैच (India vs New Zealand) रविवार को हैमिल्टन में खेला जाएगा.

धवन (Shikhar Dhawan) ने मैच के बाद पुरस्कार समारोह में कहा, “हम अपने स्कोर के साथ अच्छा महसूस कर रहे थे. शुरुआती 15 ओवर में तेज गेंदबाजों की गेंद स्विंग हो रही थी. यह मैदान दूसरे मैदानों से अलग है. हमने आज ‘शॉर्ट ऑफ लेंथ' गेंदें अधिक की जिस वजह से लाथम को बड़े शॉट खेलने में आसानी हुई. हमने क्षेत्ररक्षण भी खराब किया.”

उन्होंने कहा, “लेथम ने हमारी शॉट गेंदबाजी का फायदा उठाया और मैच को हमारी पकड़ से दूर ले गए. उन्होंने 40 ओवर में चार बाउंड्री (पांच) लगाकर मैच का रुख अपनी ओर कर लिए. इस ओवर से पहले हम मैच में बने हुए थे.”

न्यूजीलैंड के कप्तान विलियमसन (Kane Williamson) ने कहा कि लाथम ने ईडन पार्क में विशेष पारी खेली. यह मैदान चौकोर है ऐसे में किसी भी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता था.

उन्होंने कहा, “यह प्रतिस्पर्धी लक्ष्य था. अगर आप ईडन पार्क पर अच्छी साझेदारी करते हैं तो कोई भी लक्ष्य हासिल कर सकते है. लाथम ने कमाल की पारी खेली. एकदिवसीय में मैंने जो बेहतरीन पारियां देखी है उससे में यह एक है.”

उन्होंने कहा, “इस मैच में स्पिन ने बड़ी भूमिका निभाई, तेज गेंदबाजों ने भी शानदार काम किया. हमने उन पर दबाव बनाया. बल्ले से योगदान देना अच्छा रहा.”

मैन ऑफ द मैच लाथम (Tom Latham) ने कहा कि यह उन दिनों में एक था जब आपका सब कुछ अच्छा गुजरता है.

उन्होंने कहा, “यह उन दिनों में से एक रहा जब सब कुछ आपके मुताबिक चलाता है. अंत में थोड़ा मजा आ रहा है. गेंद को क्षेत्ररक्षकों से दूर मारना और तेजी से दौड़ कर अच्छा लगा.. मुझे लगता है कि हमारी तैयारी अच्छी थी.”

उन्होने कहा, “वाशिंगटन सुंदर की गेंद टर्न ले रही थी. यह छोटा मैदान है तो साझेदारी बनाकर आप आखिरी के ओवरों में फायदा उठा सकते है.”

FIFA World Cup: ईरान ने वेल्स को 2-0 से हराकर चौंकाया, एक्स्ट्रा टाइम में दागे दोनों गोल

FIFA WC, Wales vs Iran: ईरानी खिलाड़ियों ने मैच से पहले गाया अपना राष्ट्रगान, पिछले मैच में किया था इंकार

FIFA WC 2022: Brazil ने Serbia को 2-0 से दी मात, तस्वीरों में देखें फैन्स का रिएक्शन

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com