IND vs NZ 1st ODI: भारत शुक्रवार को मेजबान न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरुआती वनडे (India vs New Zealand) में सात विकेट की हार के बावजूद ICC पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप सुपर लीग (World Cup Super League) तालिका में टॉप पर बरकरार है. वहीं न्यूजीलैंड की टीम इस जीत की बदौलत दो पायदान की छलांग से चौथे स्थान पर पहुंच गई है.
भारत 19 मैचों में 129 अंक लेकर टॉप पर है जिसके बाद इंग्लैंड (18 मैचों में 125 अंक), ऑस्ट्रेलिया (18 मैचों में 120 अंक), न्यूजीलैंड (16 मैचों में 120 अंक) और बांग्लादेश (18 मैचों में 120 अंक) काबिज हैं.
न्यूजीलैंड ने ऑकलैंड में भारत के खिलाफ पहले वनडे में टॉम लैथम (Tom Latham) और केन विलियमसन (Kane Williamson) की शानदार पारियों की बदौलत लीग तालिका में छलांग लगाई.
इस जीत से न्यूजीलैंड को 10 CWC SL (क्रिकेट वर्ल्ड कप सुपर लीग) अंक मिले.
प्रत्येक टीम को एक जीत से 10 अंक, टाई/कोई नतीजा नहीं/रद्द हुए मैच से पांच अंक मिलते हैं और हार से कोई अंक नहीं मिलता.
टॉप आठ टीमों को भारत में होने वाले ICC पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप (World Cup 2023) में सीधे प्रवेश मिलेगा.
बची हुई टीमों को पांच एसोसिएट टीमों के साथ ICC पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालीफायर खेलने होंगे.
क्वालीफाइंग टूर्नामेंट से दो टीमें वर्ल्ड कप में जाएंगी. भारत मेजबान होने के नाते स्वत: ही इसमें क्वालीफाई कर चुका है.
* IND vs NZ 1st ODI: शिखर धवन ने बताया हार का कारण, Tom Latham के खिलाफ यहां हुई बड़ी गलती
* FIFA World Cup: ईरान ने वेल्स को 2-0 से हराकर चौंकाया, एक्स्ट्रा टाइम में दागे दोनों गोल
FIFA WC 2022: Brazil ने Serbia को 2-0 से दी मात, तस्वीरों में देखें फैन्स का रिएक्शन
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं