विज्ञापन
This Article is From May 06, 2014

विराट कोहली वनडे रैंकिंग में शीर्ष पर बरकरार

दुबई:

भारत को भले ही जून तक अगला वनडे नहीं खेलना है, लेकिन विराट कोहली ने आईसीसी की बल्लेबाजों की सूची में अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा है जबकि हमवतन रविंद्र जडेजा गेंदबाजों और आलराउंडरों दोनों की सूची में शीर्ष पांच में शामिल हैं।

भारत टीमों की सूची में 112 अंक लेकर दूसरे स्थान पर हैं। ऑस्ट्रेलिया ने 115 अंक के साथ अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा है। बल्लेबाजों की सूची में कोहली 881 अंक के साथ शीर्ष पर हैं। उनके बाद एबी डिविलियर्स का नंबर आता है जिनके 872 अंक हैं। भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 783 अंक के साथ छठे और शिखर धवन 723 अंक के साथ आठवें स्थान पर हैं। गेंदबाजों की सूची में जडेजा 676 अंक के साथ पांचवें स्थान पर बने हुए हैं जबकि रविचंद्रन अश्विन 14वें स्थान पर हैं। आलराउंडरों की सूची में जडेजा चौथे स्थान पर हैं।
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
विराट कोहली, रविंद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी, शिखर धवन, आईसीसी रैंकिंग, Virat Kohli, Ravindra Jadeja, Mahendra Singh Dhoni, Shikhar Dhawan, ICC Ranking