
विराट कोहली को एमएस धोनी के बाद अब वनडे और टी-20 की कप्तानी भी मिल गई है...
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
विराट कोहली अब टीम इंडिया के तीनों फॉर्मेट के कप्तान हैं
उन्होंने पहली ही वनडे सीरीज में 2-1 से जीत दर्ज कर ली है
एमएस धोनी ने 199 वनडे मैचों में की थी टीम इंडिया की कप्तानी
हालांकि टीम इंडिया कोलकाता में खेले गए सीरीज के अंतिम वनडे में हुए रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड से 5 रन से हार गई, लेकिन वह कटक वनडे में सीरीज पर अजेय बढ़त बना चुकी थी. टीम इंडिया ने कोहली की कप्तानी में सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमाया. विराट की कप्तानी में टीम इंडिया ने आक्रामक खेल का तरीका अपनाया और तीनों मैचों में शानदार प्रदर्शन किया. इस बीच पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने विराट कोहली को पूरा सहयोग दिया और जरूरत पड़ने पर उन्हें मैच के दौरान अहम सुझाव दिए. खासतौर से डीआरएस के मामले में तो धोनी के सुझाव वास्तव में बहुत काम आए. खैर यह तो बात हुई धोनी और कोहली की ट्यूनिंग की. अब बात करते हैं उस गिफ्ट की, जो धोनी ने विराट को पहली सीरीज जीतने पर देकर उनके इस पल को अविस्मरणीय बना दिया. इतना ही नहीं बाद में विराट कोहली ने उस पर धोनी के हस्ताक्षर भी लिए... (कोलकाता वनडे : जब युवराज की छाती पर लगी गेंद, हाथ से छूटा बल्ला...कोहली ने ली चुटकी)
विराट ने गिफ्ट पर हस्ताक्षर भी लिए...
आप सबने कटक वनडे खत्म होने के बाद एक दृश्य देखा होगा, जिसमें एमएस धोनी अंपायर के हाथ से गेंद लेकर विराट कोहली को देते हुए दिखे थे. उस दौरान दोनों के बीच कुछ बातचीत भी हुई थी. अब विराट कोहली ने बीसीसीआई टीवी को दिए इंटरव्यू में इसके बारे में विस्तार से बात की है और एक नया खुलासा किया है...
विराट कोहली ने कहा, "दूसरे मैच (कटक) में एमएस ने मुझे एक बॉल दी थी. आजकल के स्टंप बहुत महंगे हैं और वह (आयोजक) ले जाने नहीं देते (मुस्कराते हुए). उन्होंने (धोनी) मुझे बॉल दी और कहा कि यह कप्तान के रूप में तुम्हारी पहली जीत है, इसलिए यह यादगार है. मेरे लिए वह पल काफी खास था. बाद में मैंने उस बॉल पर उनके (धोनी) हस्ताक्षर भी लिए.'

धोनी का टीम में है खास सम्मान
पूर्व कोच रवि शास्त्री के मानें तो एमएस धोनी का टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूप में जबर्दस्त सम्मान है. खुद विराट कोहली उनका बहुत सम्मान करते हैं. वैसे भी धोनी के फैन्स तो आपको हर जगह मिल जाएंगे. जब वह कोलकाता में बल्लेबाजी के लिए उतरे थे, तो सारा स्टेडियम धोनी-धोनी के नारों से गूंज उठा और लोग खड़े हो गए. कोलकाता में सौरव गांगुली की अध्यक्षता वाले कैब ने कपिल देव के हाथों एमएस धोनी को सम्मानित भी करवाया.
.@msdhoni felicitated by CAB, @SGanguly99, @therealkapildev at the Eden Gardens #IndvEng pic.twitter.com/XbRiTHX13I
— BCCI (@BCCI) January 22, 2017
ज्यादातर सही साबित होते हैं धोनी...
वैसे भी विराट कोहली को एमएस धोनी के क्रिकेट सेंस और अनुभव पर बहुत ज्यादा भरोसा है. तभी तो उन्होंने वनडे सीरीज से पहले कहा था कि वह कई मामलों में धोनी पर आंख मूंदकर भरोसा कर सकते हैं. जैसे डीआरएस. विराट ने भी यह भी कहा था कि उन्होंने आंकड़ों पर गौर करके देखा है कि धोनी का अनुमान लगभग 95 प्रतिशत मामलों में सही रहता है और वह दुनिया के सबसे समझदार क्रिकेटरों में से एक है.
वहीं एमएस धोनी ने भी अपनी ओर से कोई कसर बाकी नहीं रखी है और विराट को पूरा सहयोग दे रहे हैं. और हां बल्लेबाजी में भी वह खुलकर प्रदर्शन कर रहे हैं. कटक वनडे में उन्होंने न केवल शतक लगाया बल्कि यह सुनिश्चित किया कि वह अंतिम ओवरों तक टिके रहें और फिर उनके और युवराज सिंह के प्रयास से टीम इंडिया ने विशाल लक्ष्य खड़ा कर दिया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
विराट कोहली, एमएस धोनी, भारत Vs इंग्लैंड, क्रिकेट मैच, कटक वनडे, Virat Kohli, MS Dhoni, Cricket News In Hindi, India Vs England, Cricket Match, Mahendra Singh Dhoni, India Vs England ODI Series