विज्ञापन
This Article is From Jun 20, 2016

टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली के 5 साल हुए पूरे, जानिए कैसा रहा उनका सफर

टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली के 5 साल हुए पूरे, जानिए कैसा रहा उनका सफर
विराट कोहली का फाइल फोटो
नई दिल्‍ली: टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 5 साल पूरे कर लिए हैं। 20 जून को ही विराट ने अपना पहला टेस्ट वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ किंग्‍सटन में खेला था। किंग्सटन टेस्ट भारत ने 63 रन से जीता लेकिन इस टेस्ट में विराट का बल्ला नहीं चला। विराट के बल्ले से पहली पारी में सिर्फ़ 4 रन निकले जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 54 गेंदों का सामना करते हुए 15 रन बनाए।

टेस्‍ट टीम की जब मिली कप्‍तानी
विराट ने टेस्ट में बड़ी पारी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर एडिलेड टेस्ट में खेली। विराट ने इस टेस्ट में 116 रन बनाकर टेस्ट में अपना पहला शतक जमाया। अपने टेस्ट करियर के 31 टेस्ट खेलने के बाद विराट को टीम इंडिया की टेस्ट टीम की कप्तानी मिली और अब वनडे टीम की कमान एमएस धोनी की जगह विराट को दिए जाने की भी वकालत कई पूर्व क्रिकेटर कर रहे हैं।

यहां ये दिलचस्प है कि विराट ने धोनी की कप्तानी में टेस्ट मैचों में पदार्पण किया था। वैसे विराट ने वनडे क्रिकेट में 2008 में किया लेकिन उन्हें टेस्ट खिलाड़ी बनने के लिए 3 साल का इंतज़ार करना पड़ा।

कप्तान बनने से पहले विराट ने 31 टेस्ट में 41.13 की औसत से 2098 रन बनाए थे जिसमें 7 शतक शामिल रहा। कप्तान बनने के बाद विराट ने 10 टेस्ट खेला जिसमें उन्होंने 896 रन बनाए जिसमें 4 शतक बने।

वैसे यहां ये भी दिलचस्प है कि 20 जून को ही राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली ने भी टेस्ट मैच में पदार्पण किया था। दोनों ने इंग्लैंड के लॉर्ड्स मैदान पर अपना पहला टेस्ट 1996 में खेला और दोनों आगे जाकर टीम इंडिया के कप्तान बने।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
विराट कोहली, टीम इंडिया, टेस्ट क्रिकेट, वेस्टइंडीज़, राहुल द्रविड़, सौरव गांगुली, Virat Kohli, Team India, Test Cricket, West Indies, Rahul Dravid, Saurav Ganguli
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com