एडिलेड:
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने शनिवार को एडिलेड ओवल मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए अपने टेस्ट करियर में 2,000 रन पूरे किए। कोहली इस मुकाम पर पहुंचने वाले भारत के 32वें टेस्ट बल्लेबाज हैं।
कोहली ने अपने करियर के 30वें मैच में लगभग 42 के औसत से दो हजार रनों का आंकड़ा पार किया। एडिलेड टेस्ट से पहले कोहली के खाते में 1855 रन थे।
कोहली ने एडिलेड में पहली पारी में 115 रन बनाए और फिर दूसरी पारी में 30 रनों पर पहुंचने के साथ ही 2,000 रन पूरे किए। अपने अब तक के करियर में कोहली ने छह शतक और 10 अर्धशतक लगाए हैं। भारत के लिए सबसे अधिक टेस्ट रन सचिन तेंदुलकर (15921) ने बनाए हैं। यह एक विश्व रिकॉर्ड है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
विराट कोहली, विराट कोहली टेस्ट रन, एडिलेड टेस्ट, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, Virat Kohli, Virat Kohli Test Runs, India Vs Australia, Adelaide Test