टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
सचिन तेंदुलकर पहली बार किसी फ़िल्म में दिखाई देंगे। फ़िल्म का पोस्टर सोमवार को रिलीज़ हुआ तो क्रिकेटरों के साथ-साथ बॉलीवुड के कई स्टार्स ने भी पोस्टर को री-ट्वीट किया।
विराट कोहली ने सचिन के फ़िल्म का एक दूसरा पोस्टर ट्वीट किया। कोहली ने पोस्टर के साथ लिखा - अब समय आ गया है अपने महान खिलाड़ी की यादों को फिर से ताज़ा करने का। कोहली ने गुरुवार को रिलीज़ होने वाली फ़िल्म का टेलर देखने के लिए फ़ैन्स को याद दिलाया।
तो दूसरी तरफ़ सचिन ने भी कोहली को धन्यवाद कहते हुए हैदराबाद के ख़िलाफ़ खेली गई उनकी पारी की तारीफ़ी की और आने वाले मैचों के लिए कोहली को ऑल द बेस्ट कहा। बाद में कोहली ने सचिन को 'थैंक यू कहा'!
क्रिकेट के जानकार कोहली की तुलना सचिन से करते रहे हैं, लेकिन वो सचिन को हमेशा से बाक़ी फैन्स की तरह क्रिकेट का भगवान मानते हैं। 2011 में जब भारत ने वर्ल्ड कप जीता था तब विराट ने जीत के बाद कहा था, 'सचिन ने भारतीय क्रिकेट को अपने कंधे पर पिछले 21 साल उठाया है। ऐसे में उन्हें वर्ल्ड कप जीत के बाद कंघे पर उठा कर विदाई बनता है।'
वैसे विराट अकसर सचिन से बल्लेबाज़ी के टिप्स भी लेते रहते हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले कोहली बाहर जाती गेंदों पर आउट होने से परेशान थे जिसके बाद वो सचिन से मिले और उनकी नसीहत के बाद शानदार फ़ॉर्म में लौटे।
विराट कोहली ने सचिन के फ़िल्म का एक दूसरा पोस्टर ट्वीट किया। कोहली ने पोस्टर के साथ लिखा - अब समय आ गया है अपने महान खिलाड़ी की यादों को फिर से ताज़ा करने का। कोहली ने गुरुवार को रिलीज़ होने वाली फ़िल्म का टेलर देखने के लिए फ़ैन्स को याद दिलाया।
It's time to relive our legend, the one and only @sachin_rt
— Virat Kohli (@imVkohli) April 13, 2016
Don't forget to watch #SRTteaserTomorrow at 1 PM pic.twitter.com/R7glRtqJG3
तो दूसरी तरफ़ सचिन ने भी कोहली को धन्यवाद कहते हुए हैदराबाद के ख़िलाफ़ खेली गई उनकी पारी की तारीफ़ी की और आने वाले मैचों के लिए कोहली को ऑल द बेस्ट कहा। बाद में कोहली ने सचिन को 'थैंक यू कहा'!
Thanks a lot @imVkohli ! Great knock last night! Good luck for the coming games! https://t.co/bue8nFKLJk
— sachin tendulkar (@sachin_rt) April 13, 2016
क्रिकेट के जानकार कोहली की तुलना सचिन से करते रहे हैं, लेकिन वो सचिन को हमेशा से बाक़ी फैन्स की तरह क्रिकेट का भगवान मानते हैं। 2011 में जब भारत ने वर्ल्ड कप जीता था तब विराट ने जीत के बाद कहा था, 'सचिन ने भारतीय क्रिकेट को अपने कंधे पर पिछले 21 साल उठाया है। ऐसे में उन्हें वर्ल्ड कप जीत के बाद कंघे पर उठा कर विदाई बनता है।'
वैसे विराट अकसर सचिन से बल्लेबाज़ी के टिप्स भी लेते रहते हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले कोहली बाहर जाती गेंदों पर आउट होने से परेशान थे जिसके बाद वो सचिन से मिले और उनकी नसीहत के बाद शानदार फ़ॉर्म में लौटे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर, सचिन पर फिल्म, सचिन का पोस्टर, Virat Kohli, Sachin Tendulkar, Sachin Tendulkar Biopic, Sachin Poster