
वनडे क्रिकेट में सौरव गांगुली ने सचिन तेंदुलकर के साथ कई शतकीय साझेदारियां की हैं (फाइल फोटो)
विराट कोहली (Virat Kohli) क्या क्रिकेट के सर्वकालीन सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं, टीम इंडिया के कप्तान के बल्ले से लगातार बेहतरीन प्रदर्शन के बाद इस बारे में बहस तेज हो गई है. विराट इन दिनों जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे हैं, उससे ऐसा लग रहा है कि वे जल्द ही क्रिकेट के सारे रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे. वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मैच (India vs West Indies) में बुधवार को विराट ने ऐसी शतकीय पारी खेली कि रिकॉर्ड धड़ाधड़ उनके पर दर्ज होने लगे. अपनी इस पारी के दौरान विराट ने एक साथ कई छोटे-बड़े रिकॉर्ड बना डाले. उन्होंने वनडे में अपने 10 हजार रन पूरे किए, होमग्राउंड पर चार हजार रन पूरे करने की उपलिब्ध हासिल की और कैलेंडर ईयर में 11वीं पारी में ही 1000 रन का आंकड़ा छू लिया. रनमशीन कोहली की उपलब्धि को सम्मान देते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने ट्वीट किया, 'भारत के कप्तान की ओर से एक और बेहतरीन पारी. विराट कोहली ने नाबाद 157 रन की असाधारण पारी खेलते हुए खास अंदाज में वनडे में 10 हजार रन के आंकड़े को पार किया.'
IND vs WI: सचिन को पीछे छोड़ वनडे के 'KING' बने विराट कोहली, बनाए 5 धमाकेदार रिकॉर्ड
अपने इस ट्वीट के नीचे आईसीसी ने लिखा, The G.O.A.T?(ग्रेटस्ट ऑफ ऑल टाइम). विराट की इस पारी/उपलब्धि को लेकर दुनियाभर के पूर्व और वर्तमान क्रिकेटरों ने उनकी जी-भरकर सराहना की है.विराट के लगातार शानदार प्रदर्शन के कारण उनकी तुलना टीम इंडिया के महान बल्लेबाज रहे सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) से की जाने लगी है. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने वनडे क्रिकेट में विराट को प्रदर्शन को सचिन के बराबर माना है.
सौरव गांगुली ने इंडिया टीवी से बात करते हुए कहा, 'विराट कोहली के प्रदर्शन का विश्लेषण करते हुए मुझे शब्द नहीं सूझ रहे. दूसरे वनडे के दौरान विकेट अलग था, परिस्थितियां भी अलग थीं लेकिन उसने पूरा गेम बदलकर रख दिया. यह एक आला दर्जे की पारी थी. इसके बारे में कहने के लिए मुझे शब्द कम पड़ रहे हैं.'
वीडियो: मैडम तुसाद म्यूजियम में विराट कोहली
वनडे मैचों में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के साथ कई बड़ी साझेदारियां कर चुके 'दादा' ने कहा, 'जहां तक शॉर्टर फॉर्मेट की बात है तो कोहली निश्चित रूप से इस दिग्गज जैसे ही शानदार है.' उन्होंने कहा, 'मैंने सचिन तेंदुलकर को खेलते हुए देखा है, उन्होंने 49वनडे शतक और इंटरनेशनल क्रिकेट में समग्र रूप से 100 शतक जमाए हैं लेकिन यह शख्स किसी से भी कम नहीं है. कोहली अब 37 वनडे शतक जमा चुके हैं और वे सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड से बहुत पीछे नहीं है. यह महत्वपूर्ण है कि कोहली सभी परिस्थितियों में खेल सकते हैं, वे गेम के रुख को बदल सकते हैं. वे पूरी टीम का बोझ अपने कंधों पर लेकर चलते हैं.'
IND vs WI: सचिन को पीछे छोड़ वनडे के 'KING' बने विराट कोहली, बनाए 5 धमाकेदार रिकॉर्ड
IND vs WI: विराट कोहली के इस बयान पर भावुक हो गए फैंस, बोले-दोबारा ऐसा मत कहना....Another absolute masterclass from the India captain! @imvKohli passed 10,000 ODI runs in style with an exceptional 157* to propel his side to 321/6 against Windies in Vizag.
— ICC (@ICC) October 24, 2018
The G.O.A.T?#INDvWI LIVE https://t.co/gVFbHbvkYh pic.twitter.com/euFlVN8Yo7
अपने इस ट्वीट के नीचे आईसीसी ने लिखा, The G.O.A.T?(ग्रेटस्ट ऑफ ऑल टाइम). विराट की इस पारी/उपलब्धि को लेकर दुनियाभर के पूर्व और वर्तमान क्रिकेटरों ने उनकी जी-भरकर सराहना की है.विराट के लगातार शानदार प्रदर्शन के कारण उनकी तुलना टीम इंडिया के महान बल्लेबाज रहे सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) से की जाने लगी है. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने वनडे क्रिकेट में विराट को प्रदर्शन को सचिन के बराबर माना है.
सौरव गांगुली ने इंडिया टीवी से बात करते हुए कहा, 'विराट कोहली के प्रदर्शन का विश्लेषण करते हुए मुझे शब्द नहीं सूझ रहे. दूसरे वनडे के दौरान विकेट अलग था, परिस्थितियां भी अलग थीं लेकिन उसने पूरा गेम बदलकर रख दिया. यह एक आला दर्जे की पारी थी. इसके बारे में कहने के लिए मुझे शब्द कम पड़ रहे हैं.'
वीडियो: मैडम तुसाद म्यूजियम में विराट कोहली
वनडे मैचों में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के साथ कई बड़ी साझेदारियां कर चुके 'दादा' ने कहा, 'जहां तक शॉर्टर फॉर्मेट की बात है तो कोहली निश्चित रूप से इस दिग्गज जैसे ही शानदार है.' उन्होंने कहा, 'मैंने सचिन तेंदुलकर को खेलते हुए देखा है, उन्होंने 49वनडे शतक और इंटरनेशनल क्रिकेट में समग्र रूप से 100 शतक जमाए हैं लेकिन यह शख्स किसी से भी कम नहीं है. कोहली अब 37 वनडे शतक जमा चुके हैं और वे सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड से बहुत पीछे नहीं है. यह महत्वपूर्ण है कि कोहली सभी परिस्थितियों में खेल सकते हैं, वे गेम के रुख को बदल सकते हैं. वे पूरी टीम का बोझ अपने कंधों पर लेकर चलते हैं.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं