विज्ञापन

IPL 2025: विराट का संजय मांजरेकर ने उड़ाया मजाक तो भड़क उठे कोहली के भाई विकास, ऐसे रिएक्ट कर मचाई हलचल

Virat Kohli's Brother Vikas Kohli react on Sanjay Manjrekar: विराट कोहली की धीमी बल्लेबाजी का मजाक बनाने वाले संजय मांजरेकर को लेकर कोहली के भाई ने पूर्व क्रिकेटर को करारा जवाब दिया है.

IPL 2025: विराट का संजय मांजरेकर ने उड़ाया मजाक तो भड़क उठे कोहली के भाई विकास, ऐसे रिएक्ट कर मचाई हलचल
Vikas Kohli react on Sanjay Manjrekar

Virat Kohli's Brother Vikas Kohli vs Sanjay Manjrekar: आईपीएल 2025 (IPL 2025) में RCB और मुंबई के बीच मैच के दौरान विराट कोहली की बल्लेबाजी पर सवाल उठाने वाले संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) को उनके भाई विकास कोहली (Virat Kohli's Brother Vikas Kohli) ने सोशल मीडिया पर लताड़ लगाई है. विकास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म थ्रेड्स पर लिखा, “मिस्टर संजय मांजरेकर, वनडे करियर स्ट्राइक रेट..64.31, 200 प्लस स्ट्राइक रेट  की बात करना आसान है.” दरअसल, मांजरेकर ने कुछ दिनों पहले कहा था कि "विराट अब अपने चरम पर नहीं हैं, उनके बेस्ट बनाम बेस्ट में शामिल नहीं कर सकते हैं". इन बयानों के अलावा मांजरेकर ने अपने एक पोस्ट में टॉप 10 बल्लेबाजों की लिस्ट से भी विराट को बाहर रखा था. जबकि विराट इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों में बल्लेबाजों में टॉप पर हैं.  

बता दें कि कुछ दिनों पहले मुंबई और बेंगलुरु के बीच खेले गए मुकाबले से पहले मांजरेकर ने कोहली पर सवाल खड़े किए थे. जब मांजरेकर से कोहली और बुमराह के बीच बेस्ट चुनने को कहा गया तो उन्होंने इसे मानने से इंकार कर दिया कि दोनों के बीच कोई टक्कर है. मांजरेकर ने कहा कि "विराट अब पहले वाले कोहली नहीं रहे".

Latest and Breaking News on NDTV

मांजरेकर का विवादों से पुराना साथ है. पहले कीरोन पोलार्ड और रविंद्र जडेजा जैसे खिलाड़ी भी उनकी आलोचना का जवाब दे चुके हैं. अपने करियर में 64.31 के स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाले मांजरेकर का विराट पर सवाल उठाना फैंस को पसंद नहीं आया. सोशल मीडिया पर फैंस ने कहा, “विराट की वजह से हो रही कमाई, फिर भी एजेंडा”

विराट ने अब तक इस सीजन 10 मैचों में 443 रनों के साथ 63.28 की औसत और 138.87 के स्ट्राइक रेट के साथ सभी को करारा जवाब दिया है. कोहली ने पिछले दिनों दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलते हुए 47 गेंदों में 51 रन ठोककर अपना छठा अर्धशतक जड़ा था, जिसके बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 6 विकेट से जीत हासिल की थी.

बता दें कि आईपीएल इतिहास में विराट कोहली एक सीजन में सबसे ज्यादा बार 400 से ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. कोहली ने 11 बार आईपीएल में यह कारनामा किया है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: