
आईसीसी रैंकिंग में विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह ने खास उपलब्धि हासिल की है (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
टेस्ट-वनडे रैंकिंग में 900 अंक को पार करने वाले दूसरे बल्लेबाज
उनके पहले केवल द. अफ्रीका के डिविलियर्स ही कर पाए हैं ऐसा
वनडे की बॉलिंग रैंकिंग में बुमराह और राशिद संयुक्त रूप से टॉप पर
Afghanistan spin sensation @rashidkhan_19 has become the youngest man to top the @MRFWorldwide ICC Player Rankings, now the number one ODI bowler alongside @Jaspritbumrah93! https://t.co/UWbtY8rwTU pic.twitter.com/bUPHYyd22x
— ICC (@ICC) February 20, 2018
बुमराह आठ विकेट चटकाने के बाद दो स्थान के फायदे के साथ संयुक्त शीर्ष पर हैं. जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज में 4-1 की जीत के दौरान 16 विकेट हासिल करने वाले अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान भी बुमराह के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर हैं.India's captain @imVkohli reaches 909 points in the @MRFWorldwide ICC ODI Batting Rankings, the seventh highest rating of all-time!
— ICC (@ICC) February 20, 2018
He's just the second player after @ABdeVilliers17 to have over 900 points in Tests and ODIs at the same time!https://t.co/UWbtY8J8iu pic.twitter.com/4zFZAKfwUw
वीडियो: गावस्कर ने इस अंदाज में विराट को सराहा
शारजाह में सोमवार को अंतिम मैच में 43 रन सहित दो पारियों में 51 रन बनाने की बदौलत राशिद शीर्ष पांच आलराउंडरों में शामिल हो गए हैं. भारत के खिलाफ पहले वनडे में 120 रन की पारी से दक्षिण अफ्रीका के फाफ डु प्लेसिस एक स्थान के फायदे से आठवें स्थान पर पहुंच गए हैं. इस मैच के बाद वह चोटिल होकर सीरीज से बाहर हो गए थे. भारत इस बीच 123 अंक के साथ वनडे टीम रैंकिंग में शीर्ष पर बरकरार है. दक्षिण अफ्रीका 117 अंक के साथ दूसरे जबकि इंग्लैंड 116 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है. अफगानिस्तान ने टीम रैंकिंग में जिंबाब्वे को पीछे छोड़ दिया है। अफगानिस्तान की टीम 55 अंक के साथ 10वें स्थान पर है जबकि जिम्बाब्वे के 50 अंक हैं. (इनपुट: एजेंसी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं