विज्ञापन

IND vs NZ: अनुष्का की चीयर और प्रशंसकों का साथ, कोहली 300वें मैच में रचेंगे इतिहास! अनुष्का की चीयर और प्रशंसकों का साथ, कोहली 300वें मैच में रचेंगे इतिहास!

Virat Kohli With Anushka Sharma: कोहली भारत की ओर से वनडे में 300 मैच खेलने वाले भारत के सातवें बल्लेबाज बन जाएंगे.

IND vs NZ: अनुष्का की चीयर और प्रशंसकों का साथ, कोहली 300वें मैच में रचेंगे इतिहास! अनुष्का की चीयर और प्रशंसकों का साथ, कोहली 300वें मैच में रचेंगे इतिहास!
Virat Kohli 300th ODI Match Wife Anushka Sharma will be in Dubai

Virat Kohli 300th ODI Match: विराट कोहली आज अपना 300वां वनडे खेलने के लिए तैयार हैं . कोहली वनडे में भारत की ओर से 300 या उससे ज्यादा मैच खेलने वाले सातवें खिलाड़ी बन जाएगें. सचिन तेंदुलकर ने भारत के लिए वनडे में 463 मैच खेले हैं. इसके बाद दूसरे नंबर पर धोनी हैं जिन्होंने वनडे में 350 मैच खेले हैं. इसके बाद राहुल द्रविड़ (344), अजहर (334), सौरव गांगुली (311) और युवराज सिंह (304) मैच खेल चुके हैं. इस खास मौके पर कोहली की वाइफ अनुष्का शर्मा भी दुबई में मौजूद रहेंगी. अनुष्का (Anushka Sharma) के अलावा उनके भाई  विकास कोहली रविवार को भारत के इस दिग्गज खिलाड़ी के 300वें वनडे मैच के लिए दुबई पहुंचेंगे. विराट अपनी उपलब्धियों में एक और उपलब्धि जोड़ने के करीब हैं. कोहली के इस वनडे करियर का यह ऐतिहासिक पल होने वाला है. 

Latest and Breaking News on NDTV

सूत्रों ने बताया कि अनुष्का शर्मा और विकास कोहली (विराट कोहली के बड़े भाई)  कोहली के 300वें वनडे मैच के लिए दुबई पहुंचेंगे और स्टेडियम में जाकर मैच देखेंगे. चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों के दौरान सभी प्रारूपों में विराट की खराब फॉर्म चर्चा का विषय रही, ऑस्ट्रेलिया के खराब टेस्ट दौरे के बाद, विराट ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों के दौरान अपनी लय हासिल करने की झलक दिखाई, लेकिन यह उनके आलोचकों को चुप कराने के लिए पर्याप्त नहीं था. हालांकि बांग्लादेश के खिलाफ मैच में कोहली कोई खास कमाल नहीं कर पाए लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ मैच में किंग कोहली ने शतकीय पारी खेलकर भारत को जीत दिला दी. भारत के दिग्गज कोहली अब पूरी तरह से फॉर्म में नजर आ रहे हैं. 

Latest and Breaking News on NDTV

अनुष्का हर कदम पर देती हैं कोहली का साथ

विराट कोहली ने कई बार अपने बेहतरीन खेल का श्रेय अपनी वाइफ अनुष्का शर्मा को दिया है. चाहे दोनों दूर हों, फिर भी उनका प्यार मैदान पर वीडियो कॉल या सोशल मीडिया पर पोस्ट के ज़रिए हमेशा दिखता रहता है.

Latest and Breaking News on NDTV

वनडे में कोहली का धमाका

अब तक 299 वनडे मैचों में विराट ने 58.20 की औसत और 93.41 की स्ट्राइक रेट से 14,085 रन बनाए हैं, जिसमें 51 शतक और 73 अर्द्धशतक शामिल हैं.  उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 193 है. वह कुमार संगकारा (404 मैचों में 25 शतकों के साथ 14,234 रन) और सचिन तेंदुलकर (463 मैचों में 18,426 रन) के बाद इस प्रारूप में तीसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं और वो भारत की ओर से वनडे में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.  विराट ने 51 शतकों के साथ वनडे में सबसे अधिक शतकों का रिकॉर्ड भी बनाया है. 

ये भी पढ़ें-  IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में विराट कोहली एक नहीं बल्कि 7 महारिकॉर्ड तोड़ रचेंगे इतिहास !

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: