
Virat Singh
Duleep Trophy 20222: बाएं हाथ के बल्लेबाज विराट सिंह (Virat Singh) की 117 रन की पारी के दम पर पूर्व क्षेत्र ने दलीप ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल (Duleep Trophy Quarterfinal) मुकाबले में उत्तर क्षेत्र के खिलाफ दूसरे दिन शुक्रवार को पुडुचेरी में अपनी पहली पारी में 397 रन बनाए. इसके जवाब में यश ढुल (Yash Dhull) (नाबाद 35) और मनन वोहरा (नाबाद 20) ने पहले विकेट के लिए 65 रन की अटूट साझेदारी कर उत्तर क्षेत्र को मजबूत शुरुआत दिलाई.
यह भी पढ़ें
माही का जबरा फैन, शादी कार्ड पर अपनी जगह छपवा दी महेंद्र सिंह धोनी की तस्वीर, धड़ल्ले से वायरल रहा वेडिंग कार्ड
IPL के फाइनल में CSK की जीत के बाद क्रेजी फैन ने अजीबोगरीब तरीके से किया सेलिब्रेट, लोग बोले- ये कौन सा भाईरस है
"सरकारी नौकरी के लिए क्रिकेटर से मांगे 2 करोड़...": भगवंत मान ने चन्नी और उनके भतीजे का खोला 'राज'
पूर्व क्षेत्र ने 179 रन पर तीन विकेट से दिन की शुरुआत की लेकिन पहले घंटे के खेल के बाद कप्तान मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) 27 रन बनाकर आउट हो गए. निशांत सिंधु (Nishant Sandhu) ने उनके और विराट के साथ चौथे विकेट के लिए 77 रन की साझेदारी को तोड़ा.
Virat Singh 103 runs in 218 balls (10x4, 1x6) East Zone 275/5 #NZvEZ#DuleepTrophy#QF2 Scorecard:https://t.co/4IIkiZ5LYI
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) September 9, 2022
सिंधू ने इसके बाद विकेटकीपर अभिषेक पोरेल (06) को भी पवेलियन की राह दिखायी. विराट 247 गेंद की पारी में 12 चौके और एक छक्का लगाने के बाद पुलकित नारंग की गेंद पर आउट हुए.
शाहबाज अहमद (62) ने इसके बाद पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ 100 से अधिक रन जोड़ कर टीम को 400 रन के करीब पहुंचाया. उन्होंने मणिशंकर मूरासिंह (32) के साथ सातवें विकेट के लिए 68 रन की साझेदारी की.
उत्तर क्षेत्र के लिए सिंधू और नवदीप सैनी ने तीन-तीन विकेट लिए.
स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe