भारतीय टीम में वापसी की कवायद में जुटे कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) और सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) के दोहरे शतक से पश्चिम क्षेत्र ने दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) के क्वार्टर फाइनल मुकाबले के दूसरे दिन शुक्रवार को चेन्नई में पूर्वोत्तर क्षेत्र के खिलाफ पहली पारी में दो विकेट पर 590 रन बनाए. सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithivi Shaw) ने भी शतक जड़ा. कल बारिश के कारण सिर्फ 25 ओवर का खेल हो पाया था लेकिन आज साफ मौसम का पूरा फायदा उठाते हुए पश्चिम क्षेत्र ने 98 ओवर में 474 रन बटोरे.
A 2⃣x comeback! 💯💯
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) September 9, 2022
Take a bow, @ajinkyarahane88 🙌#DuleepTrophy #WZvNEZ #QF1 #AmiKKR pic.twitter.com/HIBzcKZPG0
दिन का खेल खत्म होने पर रहाणे 264 गेंद में 18 चौकों और छह छक्कों से नाबाद 207 रन बनाकर खेल रहे थे. राहुल त्रिपाठी 25 रन बनाकर उनका साथ निभा रहे हैं. जायसवाल ने 228 जबकि पृथ्वी ने 113 रन की पारी खेली.
पश्चिम क्षेत्र की टीम आज बिना विकेट खोए 116 रन से आगे खेलने उतरी. पृथ्वी ने 61 जबकि जायसवाल ने 55 रन से पारी को आगे बढ़ाया.
पृथ्वी ने अधिक आक्रामक रुख अपनाया और जायसवाल के साथ मिलकर टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया. उन्होंने इस दौरान शतक भी पूरा किया.
The Shaw-Stopper began his #DuleepTrophy campaign on a blazing note 🔥🔥🔥#YehHaiNayiDilli #WZvNEZ #QF1 pic.twitter.com/ejE7yL9BvM
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) September 9, 2022
पृथ्वी हालांकि शतक पूरा करने के बाद जल्द ही अंकुर मलिक की गेंद पर विकेटकीपर आशीष थापा को कैच दे बैठे जिससे जायसवाल के साथ उनकी 206 रन की साझेदारी का अंत हुआ. उन्होंने 121 गेंद की अपनी पारी में 11 चौके और पांच छक्के मारे.
जायसवाल और रहाणे ने इसके बाद दूसरे विकेट के लिए 333 रन की साझेदारी की और पूर्वोत्तर के गेंदबाजों के खिलाफ मनमर्जी से रन बटोरे.
228 on his #DuleepTrophy debut. 👌💗
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) September 9, 2022
Jaiswal was bemisaal. 💥 pic.twitter.com/4wzmtJ0VP5
रोंगसेन जोनाथन ने बिश्वोरजीत कोंथोजैम के हाथों कैच कराके जायसवाल की पारी का अंत किया. उन्होंने 321 गेंद की अपनी पारी में 22 चौके और तीन छक्के मारे.
रहाणे ने इसके बाद त्रिपाठी के साथ पारी को आगे बढ़ाया. उन्होंने इस दौरान अपना दोहरा शतक भी पूरा किया.
स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं