पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) और कपिल देव (Kapil Dev) गुरुवार को कार्लोस एलकराज़ गार्सिया और जानिक सिनर के बीच हुए यूएस ओपन (US Open) का क्वार्टर फाइनल मैच देखने के लिए स्टैंड्स पर मौजूद थे. धोनी और कपिल देव को न्यूयॉर्क के आर्थर ऐश स्टेडियम में देखा गया. दोनों ने एलकराज़ गार्सिया और जानिक सिनर के बीच चले पांच सेट वाले रोमांचक गेम (US Open Quaterfinals) का लुत्फ उठाया. इस मुकाबले में एलकराज़ ने सिनर को 6-3, 6-7 (7/9), 6-7 (0/7), 7-5, 6-3 से हराकर यूएस ओपन ग्रैंड स्लैम के सेमीफाइनल में जगह बनाई. जहां उनकी भिड़ंत अमेरिका के फ्रांसिस टियाफो से होगी.
सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क ने अपने ट्विटर हैंडल पर स्टैंड पर बैठे एमएस धोनी और कपिल देव का वीडियो (MS Dhoni Video) शेयर किया है.
Indian cricketing royalty at the #USOpen 🇮🇳🏏🎾
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) September 9, 2022
Two former Indian World Cup winning captains, @msdhoni and @therealkapildev graced the stands at Arthur Ashe yesterday as two young future Champions battled it out for 5 hours and 15 minutes 🤩#GoBigOrGoHome #SonySportsNetwork pic.twitter.com/e7CCgHJOMZ
इस वीडियो में मशहूर शेफ विकास खन्ना को भी धोनी के बगल में बैठा हुआ देखा जा सकता है.
एलकराज़ और सिनर के बीच का मुकाबला (Carlos Alcaraz vs Jannik Sinner) 5 घंटे और 15 मिनट तक चला, जहां 19 वर्षीय स्पेनिश स्टार में बाजी मारी.
* Neeraj Chopra फिर बने चैंपियन, डायमंड लीग 2022 का जीता खिताब, देखिए जश्न का शानदार Video
* शतक के साथ रिकॉर्ड बुक्स पर फिर King बने Kohli, इस मामले में रोहित शर्मा से निकले आगे, देखें Records
चौथे सेट में मैच प्वाइंट से जीतने वाले अलकारज़ ने कहा, "ईमानदारी से कहूँ तो, मुझे अभी भी नहीं पता कि मैंने ऐसा किया है."
उन्होंने कहा, "मैं हमेशा कहता हूं कि आपको हर समय खुद पर विश्वास करना होगा. आशा ही आखिरी चीज है जिसे आप हारते हैं. मुझे सिर्फ खुद पर विश्वास था और अपने खेल पर विश्वास था."
अलकराज ने बाद में इस जीत को अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन बताया.
उन्होंने कहा, “पांच घंटे 15 मिनट पर पहली गेंद से आखिरी गेंद तक जनक और मुझे दोनों में काफी क्वालिटी दिखा.”
स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं