
भारत में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) की चर्चा हो चली है, तो उधर पड़ोसी देश में पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) का आयोजन जारी है. शुक्रवार को सरफराज अहमद की कप्तानी वाली क्वेटा ग्लैडियटर्स का मुकाबला शादाब खान की कप्तानी वाली इस्लामाबाद युनाइटेड से हुआ. यह संयोग की बात है कि क्वेटा ग्लैडिएटर्स को कोच पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर मोईन खान हैं, जबकि उनके बेटे आजम खान इस्लामाबाद युनाइटेड के लिए खेलते हैं. और शुक्रवार को आजम ने 42 गेंदों पर 97 रन की आतिशी पारी से पिता की टीम को दो दिया. 34 साल के आजम खान ने आठ छक्कों और नौ चौकों से आतिशी पारी खेलते हुए क्वेटा को पस्त कर दिया.
SPECIAL STORIES:
"अगर मैं उन्हें कॉल करूं तो 99% वे फोन नहीं उठाएंगे...विराट कोहली ने Dhoni को लेकर किया बड़ा खुलासा
When you make your dad proud 🥹#SabSitarayHumaray l #HBLPSL8 l #QGvIU pic.twitter.com/9sVWHkOByQ
— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) February 24, 2023
पारी के दौरान ऐसा भी समय आया, जब अर्द्धशतक बनाने के बाद बेटे आजम ने पिता को देखते हुए प्रतिक्रिया व्यक्त की. इस पर मोईन को ताली बजाते हुए देखा गया. आजम की पारी से इस्लामाबाद ने कोटे के 20 ओवरों में 6 विकेट पर 220 रन बनाए. जवाब में क्वेटा ग्लैडिएटर्स की टीम 19.1 ओवरों में 157 रन बनाकर आउट हो गयी.
“There's no ground bigger in the world if he middles it”
— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) February 24, 2023
Comms are right. We stan @MAzamKhan45 #SabSitarayHumaray l #HBLPSL8 l #QGvIU pic.twitter.com/ZM7egfOBxD
इसी बीच पाकिस्तान सुपर लीग की नयी पेस सनसनी इशानुल्लाह ने कहा है कि वह जल्द ही भारत के उमरान मलिक से तेज गेंदबाजी करेंगे. मलिक 157 किमी/घंटा की रफ्तार से गेंद फेंकते हैं. उन्होंने paktv.tv. से बातचीत में कहा कि मैं उमरान से तेज रफ्तार से गेंद फेंकने की कोशिश करूंगा. मैं 160 किमी/घंटा की रफ्तार से गेंद फेंकूंगा.
--- ये भी पढ़ें ---
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं