साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट लॉर्ड्स में 17 अगस्त से खेला जाएगा
नई दिल्ली: साउथ अफ्रीका की टीम इस समय इंग्लैंड के दौरे पर है, वनडे सीरीज के बाद अब साउथ अफ्रीका को 4 मैचों का एक प्रैक्टिस मैच खेलने को मिल रहा है जिसके पहले दिन इंग्लैंड लॉयंस की तरफ से खेलते हुए सैम बिलिंग्स ने दो शानदार कैच पकड़े. कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी देखा जा रहा है. इस मैच की बात करें तो साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. खबर लिखे जाने तक साउथ अफ्रीका ने पहले दिन 5 विकेट के नुकसान पर 183 रन बना लिए थे.
सैम बिलिंग्स आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हैं और काफी फुर्तीले विकेटकीपर माने जाते हैं. बिलिंग्स ने एडम मार्करम और डीन एल्गर के कैच पकड़े थे. ये दोनों ही विकेट क्रेग ओवरटन की गेंदबाजी पर इंग्लैंड लॉयंस को मिली. बता दें कि साउथ अफ्रीका को अब इस दौरे पर वनडे औऱ टी20 सीरीज के बाद तीन टेस्ट मैच खेलने को मिलेंगे. पहला टेस्ट लॉर्ड्स में 17 अगस्त से खेला जाएगा इसके बाद दूसरा टेस्ट 25 अगस्त को और तीसरा व अंतिम टेस्ट 8 सितंबर से खेला जाएगा.
इस दौरे की अगर अभी तक की बात करें तो तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज बराबरी पर छूटी, इसके बाद टी20 सीरीज साउथ अफ्रीका ने 2-1 से जीती थी, कुल मिलाकर अब इंग्लैंड के लिए इस टेस्ट सीरीज में जीतना बेहद जरूरी हो जाएगा नहीं तो इस दौरे को साउथ अफ्रीका के लिए ही जीता माना जाएगा.