विज्ञापन
This Article is From Jun 08, 2016

टीम इंडिया के मुख्य कोच की दौड़ में वेंकटेश प्रसाद भी शामिल, संदीप पाटिल और रवि शास्त्री को देंगे चुनौती

टीम इंडिया के मुख्य कोच की दौड़ में वेंकटेश प्रसाद भी शामिल, संदीप पाटिल और रवि शास्त्री को देंगे चुनौती
वेंकटेश प्रसाद की फाइल तस्वीर
नई दिल्ली: पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच पद के लिए आवेदन कर अपनी दावेदारी पेश कर दी है। बीसीसीआई की जूनियर चयन समिति के अध्यक्ष प्रसाद दोबारा कोचिंग की भूमिका निभाने को लेकर उत्सुक हैं। वह अतीत में भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच रह चुके हैं।

भारत ने महेंद्र सिंह धोनी के मार्गदर्शन में जब 2007 में पहला टी-20 वर्ल्ड कप ता था, तो उस वक्त प्रसाद गेंदबाजी कोच थे। प्रसाद को इस पद के लिए भारत के पूर्व टीम निदेशक रवि शास्त्री और सीनियर चयन समिति के मौजूदा अध्यक्ष संदीप पाटिल जैसे दिग्गजों की चुनौती का सामना करना होगा, जो इस पद के लिए आवेदन कर चुके हैं।

पता चला है कि अगर मुख्य कोच नहीं बनाया जाता है जो प्रसाद राष्ट्रीय टीम के गेंदबाजी कोच बनने को भी तैयार हैं।
प्रसाद 2007 और 2009 के बीच भारत के गेंदबाजी कोच रहे और आईपीएल में अब निलंबित चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के भी कोच रहे।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
वेंकटेश प्रसाद, रवि शास्त्री, संदीप पाटिल, टीम इंडिया कोच, बीसीसीआई, Venkatesh Prasad, Ravi Shastri, Sandeep Patil, Team India Coach, BCCI
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com