Varun Chakravarthy Pick 5 Wicket Haul: विजय हजारे ट्रॉफी 2025 का प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबला राजस्थान और तमिलनाडु के बीच वड़ोदरा में खेला जा रहा है. जहां टीम इंडिया के 'मिस्ट्री' स्पिनर वरुण चक्रवर्ती का कहर देखने को मिला है. तमिलनाडु की तरफ से शिरकत करते हुए 33 वर्षीय स्पिनर ने राजस्थान के खिलाफ पांच विकेट चटकाए हैं. जिसके बाद उनके आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शामिल किए जाने की खबरों को फिर से जोर मिलने लगा है.
यही नहीं राजस्थान के खिलाफ 'पंजा' लगाते ही वरुण चक्रवर्ती विजय हजारे ट्रॉफी 2025 में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले पहले गेंदबाज भी बन गए हैं. अपनी टीम के लिए उन्होंने छह मुकाबलों में 18 विकेट चटकाए हैं. उनसे पहले सर्वाधिक विकेट चटकाने की खास उपलब्धि अर्शदीप सिंह के नाम दर्ज थी. जिन्होंने छह मैचों में 17 सफलता प्राप्त की है.
Beauty 👌
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) January 9, 2025
A strong comeback from Varun Chakaravarthy to dismiss Mahipal Lomror after being hit for a 6 off the previous ball 🔥#VijayHazareTrophy | @IDFCFIRSTBank
Scorecard ▶️ https://t.co/83z2auYwFH pic.twitter.com/QXYvLBcJGe
हालांकि, राजस्थान के खिलाफ उम्दा गेंदबाजी करते हुए वरुण चक्रवर्ती अब पहले स्थान पर पहुंच गए हैं. वहीं अर्शदीप एक पायदान निचे खिसकते हुए दूसरे स्थान पर आ गए हैं. वरुण चक्रवर्ती जारी टूर्नामेंट में दो बार पांच विकेट चटकाने का कारनामा कर चुके हैं. राजस्थान से पहले उन्होंने मिजोरम के खिलाफ फाइव विकेट हॉल लिया था.
पिछले साल टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करने में कामयाब हुए थे वरुण चक्रवर्ती
वरुण चक्रवर्ती पिछले साल करीब तीन साल बाद भारतीय टीम में वापसी करने में कामयाब हुए थे. उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया था. इस दौरान उनका प्रदर्शन भी काबिले तारीफ रहा. उन्होंने भारतीय टीम के लिए चार मैच की चार पारियों में 12 विकेट चटकाए थे.
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में वरुण को मिल सकता है मौका
वरुण चक्रवर्ती के मौजूदा प्रदर्शन को देखते हुए उम्मीद जताई जा रही है कि उन्हें आगामी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम में शामिल किया जा सकता है. टीम इंडिया को टूर्नामेंट के लिए पेशेवर स्पिनर की जरूरत है. वरुण उन मापदंडों पर पूरी तरह से खरे भी उतरते हैं.
यह भी पढ़ें- 'गौतम गंभीर पाखंडी...', गौती के साथ जिसने KKR को बनाया चैंपियन, अब वहीं हुआ उनके खिलाफ, लगाए संगीन आरोप
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं