विज्ञापन

Vaibhav Suryavanshi: लिस्ट A क्रिकेट में शतक लगाने वाले दुनिया के 5 सबसे युवा बल्लेबाज, वैभव सूर्यवंशी का वर्ल्ड रिकॉर्ड

 Vaibhav Suryavanshi World record: वैभव सूर्यवंशी लिस्ट ए क्रिकेट में शतक लगाने वाले दुनिया के सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं.

Vaibhav Suryavanshi: लिस्ट A क्रिकेट में शतक लगाने वाले दुनिया के 5 सबसे युवा बल्लेबाज, वैभव सूर्यवंशी का वर्ल्ड रिकॉर्ड
 Vaibhav Suryavanshi in vijay hazare trophy
  • वैभव सूर्यवंशी ने 14 साल 272 दिन की उम्र में लिस्ट ए क्रिकेट में शतक लगाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया है
  • वे सबसे युवा बल्लेबाज बने जिन्होंने लिस्ट ए क्रिकेट में शतक जमाया, इससे पहले जहूर इलाही का रिकॉर्ड था
  • वैभव ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 36 गेंदों में शतक लगाया और भारत के दूसरे सबसे तेज शतकधारी बने
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Vaibhav Suryavanshi: वैभव सूर्यवंशी ने लिस्ट A क्रिकेट में वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है. वैभव लिस्ट ए क्रिकेट में शतक लगाने वाले दुनिया के सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं. वैभव ने 14 साल और 272 दिन की उम्र में लिस्ट A क्रिकेट में शतक ठोकने का कमाल किया है. इससे पहले लिस्ट A में शतक लगाने वाले युवा बल्लेबाज जहूर इलाही थे जिन्होंने 15 साल 209 दिन की उम्र में लिस्ट ए क्रिकेट में शतक जमाया था. बता दें कि पाकिस्तान के बाबर आजम ने लिस्ट ए क्रिकेट में 16 वर्ष 109 दिन की उम्र में शतक लगाने का कमाल किया था. 

लिस्ट A में शतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज

आयुबल्लेबाज Vs साल
14 साल 272 दिनवैभव सूर्यवंशीअरुणाचल प्रदेश2025
15 साल 209 दिनजहूर इलाहीरेलवे1986
16 साल 9 दिनरियाज़ हसनबूस्ट क्षेत्र2018
16 साल 91 दिनउस्मान तारिकगुजरांवाला2000
16 साल 92 दिननासिर जमशेदकराची डॉल्फ़िन2006
16 साल 107 दिनअंबाती रायडूगोवा2002
16 साल 109 दिनबाबर आजमसियालकोट स्टैलियन्स2011

अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ किया धमाका

अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ मैच में वैभव ने 36 गेंद पर शतक लगाया, वैभव लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारत के दूसरे बल्लेबाज हैं, लिस्ट ए में भारत की ओर से सबसे तेज शतक अनमोलप्रीत सिंह ने बनाया है. अनमोलप्रीत सिंह ने साल 2024 में 35 गेंद पर शतक लगाया था. बता दें कि मैच में वैभव 190 रन बनाकर आउट हुए, वैभव ने 84 गेंद पर 190 रन की पारी खेली जिसमें 16 चौके औऱ 15 छक्के शामिल रहे.  

इस 14 साल के सलामी बल्लेबाज ने अरुणाचल प्रदेश के कमजोर गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. सूर्यवंशी ने अपनी पारी में 15 छक्कों के अलावा 16 चौके भी जड़े। उन्होंने यह कारनामा यूएई में पाकिस्तान के खिलाफ अंडर-19 एशिया कप के फाइनल में मिली हार से केवल तीन दिन के बाद किया

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com