
- उस्मान ख्वाजा ने टेस्ट मैच में 6000 रन बनाने का मील का पत्थर पार किया है.
- वह ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में 6000 रन बनाने वाले 16वें खिलाड़ी बने हैं.
- ख्वाजा ने 83 टेस्ट मैचों में 6014 रन बनाए हैं, औसत 44.54 है.
- उनके नाम 16 शतक और 27 अर्धशतक हैं, साथ ही 28 छक्के और 642 चौके.
Usman Khawaja Created History: एक तरफ जहां इंग्लैंड में टीम इंडिया मेजबान टीम की चुनौतियों का सामना कर रही है. वहीं दूसरी तरह ऑस्ट्रेलिया टीम भी वेस्टइंडीज दौरे पर है. यहां दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज जारी है. प्रतिष्ठित सीरीज का दूसरा मुकाबला तीन जुलाई से ग्रेनेडा में खेला जा रहा है. जहां कंगारू सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने उम्दा बल्लेबाजी करते हुए एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है.
टेस्ट में 6000 रन बनाने वाले 16वें ऑस्ट्रेलियाई बने उस्मान ख्वाजा
वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरी पारी में दो रन बनाते ही उस्मान ख्वाजा ऑस्ट्रेलिया की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में 6000 रन बनाने वाले 16वें खिलाड़ी बन गए हैं. 38 वर्षीय खिलाड़ी ने 2011 से खबर लिखे जाने तक कंगारू टीम के लिए रेड बॉल क्रिकेट में 83 मैच खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से 149 पारियों में 44.54 की औसत से 6014 रन निकले हैं. ये रन उन्होंने 48.73 की स्ट्राइक रेट से बनाए हैं.
ख्वाजा के नाम टेस्ट क्रिकेट में 16 शतक और 27 अर्धशतक दर्ज है. यहां क्रिकेट प्रेमियों को उनके बल्ले से अबतक 28 छक्के और 642 चौके देखने को मिले हैं. रेड बॉल प्रारूप में वह 16 बार शून्य पर आउट हुए हैं. उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी प्रदर्शन 232 रनों का है.
उस्मान ख्वाजा ने एडम गिलक्रिस्ट को छोड़ा पीछे
जारी टेस्ट मुकाबले में ही उस्मान ख्वाजा ने कंगारू टीम की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में एडम गिलक्रिस्ट को पीछे छोड़ दिया है. 53 वर्षीय गिलक्रिस्ट ने ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 1999 से 2008 के बीच 96 टेस्ट मुकाबलों में हिस्सा लिया था. इस बीच उनके बल्ले से 137 पारियों में 47.60 की औसत से 5570 रन निकले. वहीं ख्वाजा के रनों की संख्या अब 6014 हो गई है.
यह भी पढ़ें- Shubman Gill: शुभमन गिल के रिकॉर्ड का क्या है 'विराट' कनेक्शन? ये तो गजब ही हो गया
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं