केविन पीटरसन को इंग्लैंड के बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार किया जाता था (फाइल फोटो)
इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन किसी न किसी कारण को लेकर विवादों में रहते हैं. आईपीएल की सोमवार को हुई नीलामी में इंग्लैंड के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज टाइमल मिल्स की लगी ऊंची कीमत को लेकर पीटरसन की तल्ख टिप्पणी इस समय चर्चा में हैं. 140 किमी प्रति घंटा से अधिक की गति से गेंदबाजी करने वाले मिल्स को आईपीएल-2017 के लिए रॉयल चैंलेंजर्स बेंगुलरू की टीम ने 12 करोड़ रुपये में अनुबंधित किया है. ऐसा लगता है कि मिल्स का नाम आईपीएल के सबसे महंगे इंग्लिश क्रिकेटर्स में आना पीटरसन को रास नहीं आया. मिल्स के लिए लगी बोली पर टिप्पणी करते हुए पीटरसन ने ट्वीट किया, 'टेस्ट क्रिकेट के मुंह पर एक और तमाचा! टी20 का एक विशेषज्ञ इंग्लैंड टीम के सबसे धनवान खिलाड़ियों में से एक बन गया है.'
हालांकि यह टिप्पणी करने के तुरंत बाद पीटरसन ने मामले को संभालने की कोशिश की. उन्होंने यह जताने का प्रयास किया कि वे टी20 क्रिकेट के खिलाफ नहीं है, उनकी चिंता टेस्ट क्रिकेट की लोकप्रियता में आई गिरावट को लेकर है. उन्होंने बाद में मिल्स के चयन को न्यायोचित ठहराने का भी प्रयास किया. एक अन्य ट्वीट में पीटरसन ने लिखा, मैं उसे (मिल्स को) दोषी नहीं मानता. टी20 किस तरह से आगे बढ़ता जा रहा है. मैं केवल यह कहना चाहता हूं कि टेस्ट क्रिकेट काफी पीछे छूटता जा रहा है. आईसीसी को इस दिशा में जल्दी ही कुछ करना चाहिए.Another SLAP in Test crickets face yesterday! A T20 specialist becomes one of the current England team's richest players!
— KP (@KP24) February 21, 2017
बाद में अपनी भावनाओं को नियंत्रित करते हुए उन्होंने मिल्स की जमकर प्रशंसा की. पीटरसन ने लिखा, 'टाइमल मिल्स टी20 के बेहतरीन खिलाड़ी हैं. वे इसके हकदार हैं. उन्हें चार साल पहले ही इंग्लैंड की टीम में होना चाहिए था.'I don't blame him at all! I how T20 is growing the game! I'm just saying that Tests are falling way behind atm! ICC needs to act & quick! https://t.co/i54RepJSAQ
— KP (@KP24) February 21, 2017
अपनी आत्मकथा में किए गए कुछ खुलासों को लेकर भी पीटरसन विवादों में रहे हैं. अपनी आत्मकथा में उन्होंने कुछ ऐसे सच उजागर किये हैं, जिनसे इंगलिश क्रिकेट की राजनीति उजागर होती है. पीटरसन ने अपनी आत्मकथा में टीम के कई सीनियर खिलाडि़यों पर आरोप लगाये हैं, उन्होंने लिखा कि कैच छूट जाने पर गेंदबाज से माफी मांगने के लिए मजबूर किया जाता था. पीटरसन ने साथी खिलाड़ी मैट प्रायर और पूर्व कोच एंडी फ्लावर को जमकर कोसा है. आत्मकथा में उन्होंने कहा कि प्रायर ड्रेसिंग रूम का माहौल खराब कर देते थे वहीं पूर्व कोच एंडी फ्लावर को उन्होंने डर-डरकर फैसले लेने वाला व्यक्ति बताया था.It's not crazy! Mills is a wonderful bowler in T20! He deserves it! Should have been playing for Eng 4yrs ago! https://t.co/ItTTESZpMP
— KP (@KP24) February 21, 2017
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं