विज्ञापन
This Article is From May 12, 2016

वेस्टइंडीज के जाने-माने कमेंटेटर टोनी कोजियर का निधन, ICC ने भी जताया शोक

वेस्टइंडीज के जाने-माने कमेंटेटर टोनी कोजियर का निधन, ICC ने भी जताया शोक
ब्रिजटाउन: वेस्टइंडीज के जाने-माने क्रिकेट लेखक और कमेंटेटर टोनी कोजियर का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। वह 75 बरस के थे।

कोजियर ने 1962 से वेस्टइंडीज की लगभग सभी सीरीज को कवर किया और वह कैरेबिया के सबसे सम्मानित क्रिकेट लेखक, प्रसारणकर्ता और इतिहासविदों में से एक थे। गले और पैर में संक्रमण से संबंधित परीक्षणों के लिए उन्हें तीन मई को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

उनके पिता जिमी भी क्रिकेट लेखक थे। कोजियर ने 1965 में आस्ट्रेलिया के वेस्टइंडीज दौरे के साथ कमेंटेरी की शुरूआत की।

आईसीसी ने ट्विटर पर लिखा, 'आज टोनी कोजियर के निधन की खबर सुनकर बेहद दुख हुआ। क्रिकेट की महान अवाजों में से एक। क्रिकेट समुदाय के लिए बड़ा नुकसान।' इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वान ने ट्वीट किया, 'बेहद दुखद... सभी महान खिलाड़ियों  को भूल जाइये.. टोनी कोजियर के कारण मैं वेस्टइंडीज क्रिकेट को प्यार करता था। भगवान टोनी की आत्मा को शांति दे।'

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
टोनी कोजियर, कमेंटेटर, वेस्टइंडीज, आईसीसी, Tony Cozier, West Indies, Commentator, ICC